17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ??? ??????? ???????? ?? ??? ???????? ?????? ?? ??????????

रांची में झारखंडी संस्कृति की छटा बिखरेंगे बोकारो के स्टूडेंट्स 01 बोक 16 – समूह गान प्रस्तुत करते चिन्मय विद्यालय सेक्टर-5 के स्टूडेंट्स 01 बोक 17 – मांदर की थाप पर खूब झूमी कस्तूरबा की छात्राएं01 बोक 18 – उपस्थित विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागी छात्र-छात्रा01 बोक 19 – आदिवासी नृत्य पर थिरकती कस्तूरबा की छात्राएं01 […]

रांची में झारखंडी संस्कृति की छटा बिखरेंगे बोकारो के स्टूडेंट्स 01 बोक 16 – समूह गान प्रस्तुत करते चिन्मय विद्यालय सेक्टर-5 के स्टूडेंट्स 01 बोक 17 – मांदर की थाप पर खूब झूमी कस्तूरबा की छात्राएं01 बोक 18 – उपस्थित विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागी छात्र-छात्रा01 बोक 19 – आदिवासी नृत्य पर थिरकती कस्तूरबा की छात्राएं01 बोक 20 – जीजीपीएस की छात्राओं ने प्रस्तुति से मोहा मन01 बोक 21 – लावणी डांस प्रस्तुत करती बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर-3 की छात्राएं – झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह 15 को रांची में- बोकारो के स्कूली बच्चे भी समारोह में देंगे प्रस्तुति- सेक्टर-2 कला केंद्र में चयन के लिए हुई प्रतियोगिता- तीन समूह है : समूह नृत्य, समूह गान व नृत्य नाटिकावरीय संवाददाता, बोकारो झारखंड राज्य स्थापना दिवस (15 नवंबर 2015) समारोह के अवसर पर राजधानी रांची में आयोजित कार्यक्रम में बोकारो जिला से प्रविष्टि भेजने के लिए कला केंद्र-सेक्टर-2/डी में रविवार को चयन प्रतियोगिता हुई. इसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रस्तुति दी. प्रस्तुत प्रविष्टियों में से चयन कर स्थापना दिवस समारोह में प्रस्तुति के लिए टीमों को भेजा जायेगा. झारखंडी संस्कृति के अनुरूप ही अधिक से अधिक प्रविष्टियां लोक संगीत, नृत्य पर आधारित थी. प्रस्तुत प्रविष्टियों में से तीन समूहों में चयन कर भेजा जाना है. ये तीन समूह है : समूह नृत्य, समूह गान व नृत्य नाटिका. सभी वर्ग में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. रंग-बिरंगे ड्रेस में छात्र-छात्रा आकर्षक दिख रहे थे. ये थी निर्णायक मंडली : बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से झारखंडी संस्कृति का बखूबी प्रदर्शन किया. यह कार्यक्रम राज्य स्थापना पखवारा (01 नवंबर से 15 नवंबर 2015) तक आयोजित किया जाना है. प्रस्तुत प्रविष्टियों के चयन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार व संत जेवियर विद्यालय की शिक्षिका चंद्रिमा रे उपस्थित थी. ये स्कूल हुए शामिल : प्रतिभागियों में सरदार पटेल स्कूल-सेक्टर-9, कस्तूरबा विद्यालय-जरीडीह, कस्तूरबा चंदनिकयारी, रामरूद्व उच्च विद्यालय-चास, डीएवी सेक्टर-4, चिन्मय स्कूल सेक्टर-5, जीजीपीएस-बोकारो, सांस्कृतिक मंच-कसमार शामिल थे. सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने एक से बढ कर एक प्रस्तुति दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें