::: प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, जीत का दावा 1 गुम 12 में सुबोध1 गुम 13 में जगदीश1 गुम 14 में भोला1 गुम 15 में अमृता1 गुम 16 में संगीताप्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड में प्रथम चरण में चुनाव है. पांच नवंबर को चुनाव चिह्न मिलेगा. 22 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों ने ताकत झोंक दी है. सभी गांव-गांव घूम रहे हैं. गांव की समस्या सुन रहे हैं. जनता से विकास का वादा कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. मध्य क्षेत्र के प्रत्याशी जगदीश साहू ने कहा कि पांच साल के कार्यों को जनता देख चुकी है. पूर्व के जिप सदस्य ने जनता के साथ धोखा किया है. खुद शहर में रह कर गांव का विकास का वादा किया. लेकिन कोई काम नहीं हुआ. श्री साहू ने कहा कि आप मुझे मौका दें, मैं विकास करूंगा. पूर्वी क्षेत्र के भोला चौधरी त्रिलोकी ने कहा कि चुनाव मैदान में कई पूंजीपति लोग चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन मैं गांव का बेटा हूं. इस क्षेत्र की समस्या से वाकिफ हूं. जनता विकास के लिए वोट दें. बीते पांच वर्षों में जो नहीं हुआ, उसे मैं पूरा करने का प्रयास करूंगा. पूर्वी क्षेत्र के सुबोध कुमार लाल ने कहा कि मेरी जन्म व कर्मभूमि सब पूर्वी क्षेत्र रहा है. इस क्षेत्र में जन्म लिया हूं. क्या समस्या है, मैं उससे वाकिफ हूं. जनता भरोसा करें. वादा करता हूं कि विकास करके बताऊंगा. उत्तरी क्षेत्र की अमृता भगत ने कहा कि पांच वर्ष तक जिसने इस क्षेत्र में राज किया. सिर्फ भाषणबाजी करते आया. खुद तो काम नहीं किया. लेकिन जनता को दिग्भ्रमित रखा. कहा कि मैं गांव की बेटी हूं. एक मौका काम करने के लिए दें. बसुवा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य संगीता देवी ने कहा कि विकास के लिए जनता साथ दें. पूर्व के प्रतिनिधियों के कामों को आप लोगों ने देखा है. विकास के काम को भी देखा. लेकिन कहीं कुछ नहीं हुआ. विकास के लिए जनता जागें.
::: प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, जीत का दावा
::: प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, जीत का दावा 1 गुम 12 में सुबोध1 गुम 13 में जगदीश1 गुम 14 में भोला1 गुम 15 में अमृता1 गुम 16 में संगीताप्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड में प्रथम चरण में चुनाव है. पांच नवंबर को चुनाव चिह्न मिलेगा. 22 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement