10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्मिाण कामगार फेडरेशन की हुई बैठक

लखीसराय : रविवार को संतर मुहल्ला स्थित किसान मजदूर केंद्र में निर्माण कामगार फेडरेशन की जिला इकाई की बैठक शैला देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए एटक के जिला महासचिव का जनार्दन सिंह व भाकपा के जिला सचिव सह फेडरेशन नेता जितेंद्र कुमार ने कहा कि निर्माण मजदूरों का सरकार […]

लखीसराय : रविवार को संतर मुहल्ला स्थित किसान मजदूर केंद्र में निर्माण कामगार फेडरेशन की जिला इकाई की बैठक शैला देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए एटक के जिला महासचिव का जनार्दन सिंह व भाकपा के जिला सचिव सह फेडरेशन नेता जितेंद्र कुमार ने कहा कि निर्माण मजदूरों का सरकार के कल्याण विभाग में 27 हजार करोड़ रुपया जमा है,

जो 15 हजार औजार खरीदने व घर बनाने के लिये मिलनेवाली राशि, चिकित्सा मद, आकस्मिक दुर्घटना में निधन होने पर आश्रितों को सहयोग राशि आदि का है. नेता द्वय ने कहा कि 15 हजार रुपया बिहार के लखीसराय व शेखपुरा को छोड़ कर सभी जगह निर्गत कर दिया गया. लेकिन इन दोनों जिला के मजदूरों को वंचित रखा गया है.

उन्होंने कहा कि नयी राज्य सरकार के गठन के बाद फेडरेशन जिलाधिकारी के समक्ष छठ पूजा के बाद विशाल प्रदर्शन करेगी. अगर इस दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं की गयी तो जिलाधिकारी का दिसंबर माह में घेराव किया जायेगा.

मौके पर जनार्दन कुमार, राजेश मंडल, शंकर पासवान, मनोज तांती, मसूदन साव, योगी मंडल, साजन कुमार, रंजीत कुमार साव, मीना देवी, अरविंद मिस्त्री, रेखा देवी आदि दर्जनों फे डरेशन के कार्यकर्ता मौजूद थे.मेले से लापता रतनी देवी नहीं लौटी घरकजरा. पीरी बाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर पंचायत अंतर्गत पहाड़ी आदिवासी गांव हृदयदीया निवासी कुक्कू कोड़ा की पुत्रवधू व गणेश कोड़ा की 27 वर्षीय पत्नी रतनी देवी मुंगेर जिला के बंगलवा क्षेत्र के कोठवा कोड़ासी गांव स्थित अपने मौसा के घर से दुर्गा पूजा में धरहरा मेला देखने गयी जो मेले से वापस न तो मौसा घर लौटी और न ही अभी तक अपने ही घर लौटी है.

इस बाबत रतनी देवी के पति गणेश ने बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार चल रही थी. जिसका इलाज मुंगेर व बाद में भागलपुर से कराया जा रहा था. उसकी जिद पर उसके मौसी यहां बंगलवा के कोठवा कोड़ासी ले जाया गया. जहां से अकेली ही 23 अक्तूबर को धरहरा में दुर्गा पूजा मेला देखने गयी. जहां से वापस नहीं लौटी.

उन्होंने बताया कि संभावित रिश्तेदारों के यहां खोजबीन करने के बाद जब उसका सुराग नहीं मिला तो धरहरा व बाद में पीरी बाजार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखा कर अभी भी खोजबीन कर रहे हैं. बताया कि उसका दो पुत्र नीतीश व सतीश तथा एक वर्षीय पुत्री मुन्नी है. मां के बिना छोटे बच्चे की देखभाल करना मुश्किल हो रहा है.

गणेश ने बताया कि उनकी पत्नी का रंग गोरा है और व हरे रंग की साड़ी व पैर में लाल रंग की चप्पल पहन कर मेला घूमने गयी थी.कहते हैं थानाध्यक्षइस बाबत पीरी बाजार थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि रतनी देवी के पति गणेश कोड़ा ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की मौखिक सूचना दी थी.

उसने मुंगेर जिला के संबंधित थाना में भी आवेदन देने की बात बतायी है.विद्यालय में पेयजल संकट बरकरारफोटो-चित्र परिचय: विद्यालय परिसर में खराब पड़ा चापाकलप्रतिनिधि, कजराशिक्षांचल अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बसौनी कोठी टोला विद्यालय परिसर में पीने के पानी की व्यवस्था को लेकर बारी-बारी से दो चापानल गाड़ कर विभागीय खानापूर्ति तो की गयी लेकिन इन चापानल के खराब हो जाने के बाद इसकी मरम्मती की मांग के बावजूद विभाग उदासीन बना हुआ है.

जिस कारण विद्यालय के बच्चों को अपने स्कूल से आधा किलोमीटर दूर जाकर पानी पीने की मजबूरी बनी रहती है. विद्यालय की प्रभारी मंजू कुमारी ने बताया कि पेयजल संकट से निजात के लिए खराब पड़े चापाकल की मरम्मत कराने के लिए शिक्षांचल के बीइओ रामचंद्र प्रसाद विमल को जानकारी देकर आग्रह किया गया. लेकिन करीब छह महीना बीत जाने के बाद भी विभाग ने इस पर संज्ञान नहीं लिया.कहते हैं बीईओ इस बाबत कजरा शिक्षांचल के बीइओ रामचंद्र प्रसाद विमल ने बताया कि शिक्षांचल अंतर्गत कुल 130 विद्यालयों में करीब आधा विद्यालयों में चापानल खराब पड़े हैं.

पीएचइडी विभाग से मौखिक व लिखित जानकारी देकर इन चापाकल की मरम्मती को लेकर पत्राचार किया गया है. लेकिन आश्वासन के बावजूद चापाकल की मरम्मती नहीं हो पायी है. उन्होंने बताया कि शिक्षांचल कार्यालय का एकमात्र चापाकल भी एक वर्ष से खराब पड़ा है. वहीं समीप के ही मध्य विद्यालय कजरा का भी चापाकल खराब पड़ा है. जिसकी सूचना विभाग को दी गयी है. लेकिन इसे ठीक नहीं कराया जा रहा है. अब जिलाधिकारी को आवेदन देकर विद्यालय में गाड़े गये चापाकल की मरम्मती करा कर पेयजल की व्यवस्था को बहाल करने का आग्रह किया जायेगा.

झुका बिजली का पोल, दे रहा दुर्घटना को आमंत्रणफोटो-चित्र परिचय: आजाद नगर महादलित टोले के पास सड़क किनारे झुका बिजली का पोलप्रतिनिधि, कजराकजरा थाना अंतर्गत उरैन-कजरा सड़क मार्ग पर अवस्थित आजाद नगर महादलित टोले के किनारे 11 हजार वोल्ट विद्युत तार पोल विगत एक महीने से पूर्व से आधा झुक कर गिरने के कगार पर है. जिससे कभी भी लोग बिजली करंट की चपेट में आ सकते हैं.

ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना कजरा फीडर के कनीय अभियंता दीपक कुमार को दिये जाने के बाद भी इसमें सुधार करने की दिशा में माकूल व्यवस्था नहीं की जा रही है.अलबत्ता वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पोल के साथ लकड़ी का खंभा जोड़ कर पोल को गिरने से बचाने का उपाय किया जा रहा है. लेकिन इस प्रयास के बाद भी झुका पोल दुर्घटना को आमंत्रण देता नजर आ रहा है.

ग्रामीण व टोला सेवक प्रमोद मांझी, चंद्रशेखर यादव, जय किशोर मंडल आदि ने बताया कि बसुहार, पुनाडीह व आजाद नगर गांव का उरैन रेलवे स्टेशन आने-जाने का मुख्य सड़क मार्ग के पास झुका हाई वोल्टेज तार से जुड़ा पोल के बारे में कजरा फीडर में तैनात कनीय अभियंता को सूचना दी गयी है. लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

कहते हैं कनीय अभियंता इस बाबत विद्युत कनीय अभियंता दीपक कुमार ने बताया की सूचना मिलने पर स्थल पहुंच कर सुधार करने का प्रयास किया गया. लेकिन सुधार नहीं होने पर लकड़ी खंभा का सहारा दे दिया गया है. शीघ्र ही इसे दुरुस्त कर लिया जायेगा.कहते हैं

थानाध्यक्षगश्ती के दौरान शनिवार को कजरा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने उक्त बिजली पोल की दशा देख कर कनीय अभियंता दीपक कुमार को उसे अविलंब दुरूस्त कराये जाने को कहा है. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को एहतियात के तौर पर उक्त बिजली पोल के आसपास नहीं जायें और अपने मवेशियों को भी वहां से दूर रखें.काली पूजा मेला में झूला व मीना बाजार रहेगा आकर्षण का केंद्रकजरा. जगत जननी मां काली पूजा को लेकर नवयुवक संघ सहमालपुर द्वारा तैयारी की जा रही है.

पूजा समिति सदस्य बंटी कुमार ने बताया कि रविवार को नालंदा के मशहूर कन्हैयागंज का तारामांची झूला, कठघोड़वा आदि कजरा रेलवे स्टेशन स्थित काली पूजा परिसर में आ गया है. जिसे लगाने की कवायद शुरू है. वहीं लखीसराय व पटना आदि स्थानों से मीना बाजार के स्टॉल मेले में लगाने को लेकर दुकान मालिक से बातचीत हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें