17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा में लोकोमोटिव फैक्टरी को बनायेंगे अत्याधुनिक : पीएम

मधेपुरा में लोकोमोटिव फैक्टरी को बनायेंगे अत्याधुनिक : पीएम प्रधानमंत्री ने कहा – – मधेपुरा में रेल लोकोमोटिव फैक्टरी के विकास की रफ्तार हम करेंगे तेज बिहार के लोगों ने मॉरीशस को बना दिया स्वर्ग, यहां की तकदीर भी बदलेगीरूपेश कुमार, मधेपुरामधेपुरा में रेल लोकोमोटिव फैक्टरी के विकास की रफ्तार वर्षों से धीमी है. बाद […]

मधेपुरा में लोकोमोटिव फैक्टरी को बनायेंगे अत्याधुनिक : पीएम प्रधानमंत्री ने कहा – – मधेपुरा में रेल लोकोमोटिव फैक्टरी के विकास की रफ्तार हम करेंगे तेज बिहार के लोगों ने मॉरीशस को बना दिया स्वर्ग, यहां की तकदीर भी बदलेगीरूपेश कुमार, मधेपुरामधेपुरा में रेल लोकोमोटिव फैक्टरी के विकास की रफ्तार वर्षों से धीमी है. बाद में आयी सरकारों ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया. न उसमें कोई जान भरता है और न कोई विकास करता है. हमने इस लोकोमोटिव फैक्टरी को आधुनिक बनाने का फैसला किया है. फैक्टरी का विस्तार किया जायेगा और इसे नयी टेक्नोलॉजी के साथ अत्याधुनिक बनाया जायेगा. इससे कोसी सहित पूरे बिहार में रोजगार की नयी संभावनाएं पैदा होंगी. टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गयी है. आचार संहिता खत्म होते ही टेंडर खुल जायेंगे व तेज गति से रेल लोकोमोटिव का काम आगे बढ़ेगा. ये बातें रविवार को मधेपुरा के भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के नये परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही. मोदी ने सुषुप्त हो चुकी रेल विद्युत इंजन परियोजना में नयी जान फूंकने का वादा कर कोसी के लोगों के मन में इलाके की तसवीर बदलने की फिर से नयी उम्मीद जगा दी. करीब 32 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास के लिए पैकेज देने से लेकर आधारभूत संरचना विकसित करने के बाद विकास के लिए पूंजी निवेश करने की बात कही. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, बिजली और पानी के मुद्दे पर राज्य सरकार पर सवाल भी उठाये और इसे विकसित करने का वादा भी किया. करीब एक बज कर बारह मिनट पर प्रधानमंत्री ने अपना चुनावी भाषण शुरू किया. इससे पहले प्रधानमंत्री ने मंच पर पहुंचते ही लोगों का हाथ हिला कर अभिनंदन किया. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने शॉल दे कर स्वागत किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री सैय्यद शहनवाज हुसैन ने उन्हें चादर भेंट की. कामेश्वर चौपाल, डाॅ अनमोल यादव ने पीएम को बाबा सिंहेश्वर नाथ की तसवीर भेंट की. इसके बाद कोसी प्रमंडल के सभी विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के सभी प्रत्याशियों ने प्रधानमंत्री को स्मृति चिह्न भेंट की. जीतनराम मांझी के स्वागत भाषण के बाद प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैथिली अपभ्रंश में लोगों का अभिनंदन किया. उन्होंने भारत माता की जय के बाद मंडल मसीहा बाबू बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की धरती को नमन करते हुए कहा कि नमन करै छिय.. ! अहां के अपार स्नेह देख मन भाव विभोर भै गेलेय. अहांक हार्दिक अभिनंदन करै छी.. स्वागत करै छी..! प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर उन्हें बिहार आने से रोकने के लिए चुनाव आयोग के पास शिकायत करने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता ने कांग्रेस के 35 साल के शासन को समाप्त कर दिया. 15 साल के लालू सरकार को समाप्त कर दिया और अब वादा कर मुकरने वाली 10 साल की नीतीश सरकार को भी समाप्त कर देगी. उन्होंने लालू जी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को लगा कि लालू बड़े अच्छे इंसान हैं. भैंस पर बैठ जाते हैं. बच्चों के बाल काट देते हैं. बच्चों के नाक साफ कर देते हैं. बिहार के लोगों ने भरोसा किया, लेकिन लालू ने बिहार की जनता को जंगलराज की तरफ धकेल दिया. नीतीश ने जंतर मंतर राज चलाया. उनका अहंकार ही उनको खा गया. जार्ज फर्नान्डीस की पीठ में छूरा भोंक दिया. जेपी को छोड़ दिया. जिन लोहिया जी ने कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. उस लोहिया जी के चेले खुद कांग्रेस की चरणों में जा कर बैठ गये. बिहार की जनता अब धोखा नहीं सहेगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि पांचवे चरण के मतदान में मधेपुरा के लोग रिकार्ड मतदान करेंगे. — बिहारियों ने ही मॉरीशस को बनाया स्वर्ग– बिहार गरीब है. बिहार के लोगों ने मॉरीशस को स्वर्ग बना दिया है. वे बिहार को भी बदल सकते हैं. बस सरकार बदलने की देर है. बिहार का ही हिस्सा झारखंड आज देश के पहले दस राज्यों में शामिल है. बिहार के पिछड़ेपन के लिए लालू जी और नीतीश सरकार जिम्मेवार है. आज पूरी दुनिया हिंदुस्तान का लोहा मानती है. ये केवल इसलिए हुआ है कि आपने देश में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनायी. बिहार में इसकी जरूरत है. फिर बिहार का डंका पूरी दुनिया में बजेगा. गरीब को अच्छी और सस्ती शिक्षा मिले. नौजवानों के लिए कमाई के साधन यहीं विकसित किये जायें ताकि उन्हें अपने बूढ़े मां बाप को छोड़ कर बाहर न जाना पड़े. — कारखाने लगेंगे रोजगार का होगा सृजन — बिहार में कारखाने लगने चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार पूंजी निवेश के लिए आदर्श राज्य में झारखंड चौथे स्थान पर है, जबकि बिहार 21 -22वें नंबर पर है. जब भाजपा के लोग बिहार में सरकार में थे तो करीब 17 हजार पांच सौ करोड़ रुपये का पूंजी निवेश हुआ. लेकिन जैसे ही भाजपा वाले लोग निकल गये ये आकड़ा 17 हजार से छह हजार पर आ गया. 21वीं सदी में भी बिहार के चार हजार गांव में बिजली का खंभा भी नहीं लगा है. यह शर्म की बात है. हमने बिहार के लिए एक लाख 65 हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिया है जो बिहार के भाग्य को बदलने की ताकत रखती है. नीतीश कुमार पर हमलावर होते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 2010 में नीतीश ने कहा था कि 2015 के चुनाव से पहले बिहार के घर-घर में बिजली पहुंचाऊंगा, नहीं तो वोट मांगने नहीं आऊंगा. लेकिन बिजली नहीं आयी. वादा कर के मुकरने वालों को की विदाई करने का समय आ गया है. — बिहार के पानी व जवानी से बदलेगी तकदीर — कोसी क्षेत्र के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि कोसी के किसान बाढ़ ओर सुखाड़ से परेशान रहते हैं. लेकिन बिहार के पास दो ताकत ऐसी हैं जो बिहार का भविष्य और भाग्य बदल सकती है. बिहार का पानी और बिहार की जवानी. ये बिहार का भाग्य बदल सकती है. पर्याप्त पानी होते हुए बिहार को खाने के लिए चार सौ करोड़ रुपये की मछली बाहर मंगाना पड़ता है. इतने रुपये में यहां के हजारों-लाखों नौजवानों को रोजगार मिल जाता. जवानी यहां से बाहर चली जा रही है. पानी समंदर में चला जा रहा है. मुझे यहां का पानी भी चाहिए और यहां की जवानी भी चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार आठ तारीख को दिवाली मनायेगा. पूरा हिंदुस्तान आठ तारीख को दिवाली मनायेगा. दो – दो दिवाली मनानी है दोस्तों. अभी से तैयारी करनी होगी. उन्होंने मधेपुरा के लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने की बात कहते हुए एनडीए की जीत सुनिश्चित करने कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें