11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::4::: युवा आदर्श व नैतिक जीवन जीयें : फा जस्टीन

लीड ::4::: युवा आदर्श व नैतिक जीवन जीयें : फा जस्टीन केड़ेंग पल्ली में तीन दिनी विश्वास प्रशिक्षण का समापन1 गुम 4 में कार्यक्रम में युवक-युवतियों के साथ फा मेलक्योर, फा जस्टीन व अन्य1 गुम 5 में कार्यक्रम में उपस्थित युवक-युवती.प्रतिनिधि, चैनपुरचैनपुर प्रखंड के केड़ेंग पल्ली में आयोजित तीन दिवसीय विश्वास प्रशिक्षण शिविर का रविवार […]

लीड ::4::: युवा आदर्श व नैतिक जीवन जीयें : फा जस्टीन केड़ेंग पल्ली में तीन दिनी विश्वास प्रशिक्षण का समापन1 गुम 4 में कार्यक्रम में युवक-युवतियों के साथ फा मेलक्योर, फा जस्टीन व अन्य1 गुम 5 में कार्यक्रम में उपस्थित युवक-युवती.प्रतिनिधि, चैनपुरचैनपुर प्रखंड के केड़ेंग पल्ली में आयोजित तीन दिवसीय विश्वास प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हुआ. इसमें सैकड़ों की संख्या में युवत-युवती शामिल हुए. जिन्हें वर्तमान जीवन परिवेश व माता-पिता के प्रति कर्तव्य की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक फादर मेलक्योर तिर्की ने की. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता फादर जस्टीन थे. उन्होंने युवाओं को आदर्श व नैतिक जीवन जीने की सलाह दी. फादर ने कहा कि युवा वर्ग ईश्वर पर अपने जीवन में विशेष स्थान दें. ईश्वर पर ध्यान देनेवाले कभी राह से नहीं भटकते हैं. ईश्वर की कृपा से सदा युवाओं की मन व दिल की शांति बनी रहती है. युवा वर्ग जागें. आप अभी युवा हैं. इसलिए आप अपनें माता-पिता पर विशेष ध्यान दें. माता-पिता को जीवन के अंतिम छोर में न छोड़ें. युवा नशीले पदार्थ व नशापान से दूर रहें. आप अच्छा जीवन जीयें. मौके पर ब्रदर जॉर्ज, ब्रदर डेविड, सिस्टर माधुरी, माग्रेट, संगीता, तारा सहित कई लोग थे.जीवन के महत्व को युवा समझें : फा मेलक्योरफादर मेलक्योर तिर्की ने युवाओं को उनके अंदर की प्रतिभा व शक्तियों से रू-ब-रू कराया. कहा कि युवा वर्ग अपने जीवन के महत्व को समझें. आप बेहतर काम करने का प्रयास करें. किसी को दुख न दें. आप एक संतान है. संतान का कर्तव्य है कि माता-पिता पर ध्यान दें. समाज के प्रति भी आपकी जिम्मेवारी है. उस जिम्मेवारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वह्न करें. नशीले पदार्थ व नशापान के कारण कई युवा राह से भटक रहे हैं. मैं अपील करना चाहूंगा कि आप ऐसे बुराइयों से दूर रहें, जो आपको गलत रास्ते पर ले जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें