मधेपुरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधेपुरा की रैली में महागंठबंधन पर जोरदार हमला किया और कहा कि पलायन के लिए यहां के नेता जिम्मेदार हैं. 25 साल से यहां छोटे भाई और बड़े भाई की सरकार रही लेकिन वे पलायन को रोक नहीं सके. मोदी ने कहा कि इसका हिसाब आप इस बार लें और राज्य में एनडीए की सरकार बनायें. उन्होंने कहा कि जब बिहार में भाजपा सरकार के साथ थी तो यहां 17500 करोड़ निवेश आया लेकिन सत्ता से भाजपा के बाहर होते ही यहां का निवेश 6 हजार करोड़ पर आ गया.
नरेंद्र मोदी ने बिजल को लेकर नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने 2010 में कहा था कि यदि मैं बिजली नहीं पहुंचाऊंगा तो वोट मांगने नहीं आऊंगा लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा भी नहीं किया और वोट मांगने आ गए. उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू जंतर-मंतर में विश्वास करने लगे हैं. वे समझते हैं कि इससे राज्य में बिजली और रोजगार मिलेगा लेकिन जनता सब जानती है.
पीएम मोदी ने कहा कि यदि इस बार बिहार में एनडीए की सरकार आयी तो 4000 गांवों में बिजली पहुंचाने का काम पूरा किया जाएगा जहां नीतीश की सरकार बिजली नहीं पहुंचा सकी. मोदी ने कहा कि यहां का पानी और जवानी बर्बाद किया जा रहा है. बिहार में कोशी नदी का पानी उपयोग नहीं किया जा रहा है. इसका उपयोग करके यहां के लोगों को रोजगार दिलाया जाएगा. इस पानी का उपयोग मछली पालने के लिए किया जाएगा. यहां मछली बाहर से मंगाया जाता है लेकिन कोशी में मछली पालन किया जाएगा जिससे यहां मछली के आयात को कम किया जाएगा. मोदी ने कहा कि बिहार में इतने संसाधन होते हुए भी उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है.
इस रैली में भी मोदी ने लोगों को एनडीए की छह सूत्री कार्यक्रम की जानकारी दी और कहा कि पढाई और कमाई यहां के लोगों को उपलब्ध कराया गया तो यहां से लोगों का पलायन रुकेगा. उन्होंने कहा कि दवाई से बुजुर्गों का कल्याण होगा. उन्होंने कहा कि व्यवसाय के लिए वर्ल्ड बैंक की रैंकिंग मैं झारखंड चौथे नंबर में है जबकि बिहार 21-22 वें नंबर पर. उन्होंने पैकेज का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार को कुल मिलाकर 165 लाख करोड़ हमने दिए जिससे सूबे का विकास करना है.
पीएम ने कहा कि इस बार बिहार के लोग 8 नवंबर को दीवाली मनायेंगे और पूरा देश 11 नवंबर को दीवाली मनायेगा. उन्होंने लोगों से चुनाव में बढचढकर हिस्सा लेने के लिए कहा. चौथे चरण का चुनाव काफी अच्छा चल रहा है. अब पांचवें चरण में आप भरपूर मतदान करके सारे रिकार्ड तोड़ दें.