Advertisement
दिसंबर में नैक टीम करेगी मूल्यांकन
भागलपुर : नैक टीम से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को मान्यता मिले. इसे लेकर विवि में तैयारी जोरों पर चल रही है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो दिसंबर में नैक टीम विवि का मूल्यांकन करने आ सकती हैं. मूल्यांकन के लिए पहले ही नैक टीम आवेदन स्वीकार कर चुकी है. मूल्यांकन कार्य में किसी प्रकार की […]
भागलपुर : नैक टीम से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को मान्यता मिले. इसे लेकर विवि में तैयारी जोरों पर चल रही है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो दिसंबर में नैक टीम विवि का मूल्यांकन करने आ सकती हैं.
मूल्यांकन के लिए पहले ही नैक टीम आवेदन स्वीकार कर चुकी है. मूल्यांकन कार्य में किसी प्रकार की सुस्ती नहीं बरती जाये. इसके लिए विवि प्रशासन ने एक कमरा उपलब्ध कराया है, ताकि कमेटी के सदस्यों को एसएसआर तैयार करने में असुविधा नहीं हो. अधिकतर पीजी विभागों ने सेल्फ स्टेडी की रिपोर्ट भी विवि प्रशासन को उपलब्ध करा दी है. स्वास्थ्य केंद्र व लाइब्रेरी भवन का मरम्मत व रंग-रोगन कार्य जोरों पर चल रहा है.
मूल्यांकन कार्य के लिए बनायी गयी कमेटी रोजाना दो से पांच घंटा तक बैठक कर रही है. किसी प्रकार की कमी नहीं रह जाये. हर एक बिंदु पर चर्चा की जा रही है. स्टेरिंग कमेटी के संयोजक डॉ इकबाल अहमद ने बताया कि नैक टीम मूल्यांकन के लिए विवि संभवत आ सकती है.
सारे पीजी विभागों से मिले एसएसआर जमा करा दें. मूल्यांकन से संबंधित कार्य कुलपति के निगरानी में हो रहा है. इसे लेकर कुलपति ने सभी पीजी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक भी की थी.
बैठक में कुलपति ने सभी पीजी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया था कि अपने स्तर से विभाग की तैयारी करें. इसकी रिपोर्ट विवि प्रशासन को उपलब्ध कराये. जो विभाग यूजीसी के तहत अबतक सेमिनार व कांफ्रेंस नहीं कराये हैं. नैक टीम आने से पहले कार्यक्रम आयोजित कर लें. शिक्षकों का शोध प्रस्ताव भी सरकार को भेजने के लिए कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement