जदिया (सुपौल) : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन ने कहा कि लालू -नीतीश जात-पांत का भेद फैला कर तंत्र-मंत्र के सहारे सरकार चलना चाहते हैं, जबकि यहां के नौजवान को रोजगार की जरूरत है.
रोजगार के अभाव में आज तक कोसी क्षेत्र के लोग पलायन कर रहे थे. अब राजद, जद यू व कांग्रेस के पलायन का वक्त आ चुका है. परिवर्तन की लहर पूरे बिहार में चल रही है. एनडीए को बिहार में दो सौ से अधिक सीटें मिलेंगी.
उन्होंने बताया कि कोसी क्षेत्र के जिसे देते हैं छप्पर फार कर देते हैं. उन्होंने कहा कि साथ ही विकास के मामले में अंतिम पायदान पर खड़े कोसी को भी बिहार में बराबरी में लाना है.
कहा यहां ना तो मेडिकल कॉलेज खुला है और ना ही कोई बड़े उद्योग खोले गये है जिससे कि बेरोजगार को रोजगार के अवसर मिले. पचीस वर्षों से लालू व नीतीश के शासन की गलत नीतियों की वजह से चीनी व पेपर मील बंद पड़ गये हैं. नीतीश और लालू अनर्गल बयानवाजी कर लोगों को गुमराह कर रहें हैं.