ओके::देश में एकता व अखंडता कायम रखने पर जोरफ्लैग-लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनी –सदभावना दौड़ में शामिल हुये पदाधिकारी –शहीद स्तंम्भ परिसर से भगत सिंह चौक तक दौड़–स्कूली बच्चों ने भी शिरकत तसवीर- 12 में दौड़ते पदाधिकारी, 13 में दैड़ लगाते खेल संघ व बच्चे संवाददाता, गोड्डा सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिले में सदभावना दौड़ आयोजित किया गया. जिला प्रशासन की ओर से आयोजित दौड़ में मुख्य अतिथि एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा, एसडीपीओ अभिषेक कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी राहुल जी आनंद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास हेंब्रम, नगर थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने शपथ ली. देश की एकता तथा अखंडता, आपसी भाईचारा कायम रखने पर बल दिया. इस दौरान भाजपा नेता राजेश झा, सर्वजीत झा, विभिन्न खेल संघ सचिव सह जिला सांस्कृतिक कमेटी के संजोजक सुरजीत झा, मनीष कुमार सिंह, सुजाता कुमारी, निखिल झा, मारवाड़ी युवा मंच के प्रीतम गाड़िया, श्रवण अग्रवाल के साथ बेथेल मिशन स्कूल, ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल, कैरम संघ, वॉलीबॉल संघ, महिला सामख्या के बच्चे, मुख्य रूप से दौड़ में शामिल थे. शहीद स्तंभ से भगत सिंह चौक तक दौड़े लोग स्थानीय शहीद स्तंभ परिसर से मुख्य मार्ग तथा बाजार होते हुये हटिया चौक स्थित भगत सिंह प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम संपन्न हुआ. बच्चों को दिया गया नारंगी दौड़ में शामिल सभी विद्यालय के बच्चों को नारंगी दिया गया. इस दौरान श्री सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय एकता व सदभावना दिवस के रूप में सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित की गयी है. दौड़ के माध्यम से लोगों के बीच सदभावना व आपसी भाइचारे को कायम रखने के साथ समाज के सभी वर्गों को मिलजुल कर रहने का आह्वान किया गया. ——————————- बाॅक्स में कांग्रेस भवन में पटेल की जयंती तथा इंदिरा की पुण्यतिथि मनी तसवीर- गोड्डा. स्थानीय कांग्रेस भवन में शनिवार को सरदार बल्लभ भाई पेटल की जयंती एवं इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. दोनों के तस्वीर पर मार्ल्यापण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. कार्यक्रम के दौरान इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप मनाया. अध्यक्षता कर रहे सचिदानंद साहा ने सर्वप्रथम माल्यार्पण किया. क्रमश: तापस घोषाल, सोनी कुमार सिंह, अभय जायसवाल, हिमांशु शेखर, अमिताभ जायसवाल, आशिष कुमार झा, आलोक मंडल, रमेश मिश्रा, अहमद गौस रब्बानी, सोनू चौधरी, संजू मिश्रा मुख्य रूप से श्रद्धा सुमन अर्पित किया. …………………………………………. बांक्स में भाजपा की ओर से सरदार पटेल की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन गोड्डा. सरदार पटेल की जयंती पर स्थानीय शहीद परिसर में भाजपा की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. नगर अध्यक्ष शिवराम जायसवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुष्पांजलि के साथ विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ. इस दौरान भाजपा नेता राजेश झा ने सरदार को देश का जोड़ने वाला व्यक्तित्व बताया. बताया कि मोदी की सरकार में एकता का दौड़ आयोजित कर इस बात को देश के लोगों के बीच प्रसारित करने का काम किया गया है. इस दौरान श्रीकांत मंडल, मतहर हुसैन, मनोरंजन भास्कर, संतोष कुमार, दिवाकर कुमार, कलीम अंसारी, नरेंद्र मिश्रा, मो कासिम, सुरेश केवट, उपेंद्र मंडल, मो इसलाम, रिंकी देवी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
???::??? ??? ???? ? ?????? ???? ???? ?? ???
ओके::देश में एकता व अखंडता कायम रखने पर जोरफ्लैग-लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनी –सदभावना दौड़ में शामिल हुये पदाधिकारी –शहीद स्तंम्भ परिसर से भगत सिंह चौक तक दौड़–स्कूली बच्चों ने भी शिरकत तसवीर- 12 में दौड़ते पदाधिकारी, 13 में दैड़ लगाते खेल संघ व बच्चे संवाददाता, गोड्डा सरदार बल्लभ भाई पटेल की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement