10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी सेक्टर के पदाधिकारी आज करेंगे घाटों का निरीक्षण

सभी सेक्टर के पदाधिकारी आज करेंगे घाटों का निरीक्षण -डीएम ने बैठक कर सेक्टर अधिकारियों को दिये निर्देश, कुल 18 सेक्टर में बंटे पटना के 88 घाट -नगर निगम और बुडको को 13 नवंबर तक सभी घाटाें के काम पूरा करने के दिये निर्देश संवाददाता, पटना पटना में छठ पर्व के बेहतर आयोजन के लिए […]

सभी सेक्टर के पदाधिकारी आज करेंगे घाटों का निरीक्षण -डीएम ने बैठक कर सेक्टर अधिकारियों को दिये निर्देश, कुल 18 सेक्टर में बंटे पटना के 88 घाट -नगर निगम और बुडको को 13 नवंबर तक सभी घाटाें के काम पूरा करने के दिये निर्देश संवाददाता, पटना पटना में छठ पर्व के बेहतर आयोजन के लिए प्रशासनिक कवायद शुरू हो गयी है. जिले के सभी 88 घाटों को 18 सेक्टर में बांट दिया गया है और सभी सेक्टर के लिए सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है. डीएम डॉ प्रतिमा ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक कर सेक्टर पदाधिकारियों से एक नवंबर को छठ घाटों का निरीक्षण करने को कहा है. ये घाटों की वस्तुस्थिति को लेकर अपनी रिपोर्ट दो तक डीएम को सौंप देंगे. जहाज घाट से गांधी घाट तक बुडको और गांधी घाट से दीदारगंज घाट तक नगर निगम घाटों को बनवाएगा. उन्हें सभी जरूरी कामों को पूरा करने के लिए 13 नवंबर तक का समय दिया गया है. सभी घाटों पर वाच टाॅवर और बैरिकेडिंग सहित बुनियादी व्यवस्था की जायेगी. सभी घाटों पर होगी मेडिकल टीम : सिविल सर्जन पटना के सभी घाटों पर एंबुलेंस और मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति करेंगे. सीएस आपातकाल की स्थिति में आवश्यकतानुसार प्राइवेट हॉस्पीटलों को तैयार करने हेतु अलग से उनके साथ बैठक करेंगे. पीएमसीएच एवं एनएमसीएच के पदाधिकारियों को अपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल परिसर में कन्ट्रोल रूम, पर्याप्त मात्र में दवाओं एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. घाटों व लिंक रोड पर बिजली के तारों को ठीक करेगा पेसू :पेसू के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि घाटों एवं घाटों के लिंक रोड पर जो भी बिजली के ढीले तार लटके हुए हैं, उन्हें एक सप्ताह के अन्दर ठीक करें. हर घाट पर प्रतिनियुक्त विभिन्न पदाधिकारियों की सूची जैसे पीएचइडी, पेसू, मजिस्ट्रेट, सिविल डिफेंस, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल एवं गोताखोर की सूची मोबाइल नंबर सहित चार दिनों के अंदर जिला नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध करा दें. पीएचइडी बनवाएगा यूरिनल और शेड्स :पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सभी घाटों पर पर्याप्त मात्रा में जगह चिन्हित कर यूरिनल, टवाॅयलेट, हैंडपंप और टेंपररी पब्लिक शेड की व्यवस्था की जाय. शेड में व्रतियों को कपड़ा आदि बदलने में कोई समस्या नहीं होगी. डीएम डॉ प्रतिमा ने निर्देश दिया कि प्रभावी समन्वय तथा उच्च स्तर पर लिए जा रहे निर्णयों के अनुपालन के लिए सभी सेक्टरों में सभी संबंधित पदाधिकारियों के नाम, मोबाइल नंबर तथा संबंधित कर्मियों की सूची बना लें. इस दौरान नगर निगम, बुडको, जल संसाधन विभाग, भवन निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पेसू तथा पथ निर्माण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें