27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

–??????? ??? :??????? ?? ????? ??? ?? ???? ??? ?? ?? ???????

–द्वितीय चरण :नामांकन के दूसरे दिन भी नहीं हुआ एक भी नामांकन संवाददाता, बोकारो पंचायत चुनाव को लेकर द्वितीय चरण के लिए नामांकन के पहने दिन के साथ साथ दूसरे दिन भी एक भी नामांकन नहीं हुआ. बताते चलें की द्वितीय चरण में बेरमो, जरीडीह व कसमार में चुनाव होना है. पंचायती राज पदाधिकारी शिव […]

–द्वितीय चरण :नामांकन के दूसरे दिन भी नहीं हुआ एक भी नामांकन संवाददाता, बोकारो पंचायत चुनाव को लेकर द्वितीय चरण के लिए नामांकन के पहने दिन के साथ साथ दूसरे दिन भी एक भी नामांकन नहीं हुआ. बताते चलें की द्वितीय चरण में बेरमो, जरीडीह व कसमार में चुनाव होना है. पंचायती राज पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि 28 अक्तूबर से ही द्वितीय चरण के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो चुकी है. 29 से नामांकन भी हो रहा है. उन्होंने बताया कि पांच नवंबर तक प्रत्याशी नामांकन कर सकते हैं. नामांकन करने की समय-सीमा दिन के ग्यारह बजे से दोपहर तीन बजे तक निर्धारित है. छह, सात नवंबर तथा नौ नवंबर को जांच होगी, जबकि 10 से 12 नवंबर की तारीख नामांकन वापसी की तिथि तय की गई है. 14 नवंबर को प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित किये जाएंगे.——————————-गोमिया में एक भी नहीं, पेटरवार में एक नामांकन रद्द- प्रथम चरण के दो प्रखंडों के जिप सदस्य के नामांकन पत्रों की हुई संवीक्षासंवाददाता, बोकारोपंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए पेटरवार व गोमिया प्रखंड के नामांकन पत्रों की संवीक्षा चल रही है. शनिवार को जिला परिषद् के सदस्य लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा हुई. इसमें गोमिया प्रखंड से एक भी नामांकन पत्र रद्द नहीं किया गया. गोमिया से जिला परिषद् के 36 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था. पेटरवार प्रखंड के क्षेत्र 15 से नामांकन करने वाले कामेश्वर यादव का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया. पेटरवार से 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था. ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य के नामांकन पत्रों की संख्या अधिक होने के कारण संवीक्षा कार्य अभी जारी है. नामांकन वापसी के बाद पांच नवंबर को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा.प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन करने वालों की संख्याप्रखंड®®ग्राम पंचायत सदस्य®®मुखिया®®®पंचायत समिति के सदस्य®®जिला परिषद्®®®महिला®अन्य®®महिला®®अन्य®®महिला®®अन्य®®®महिला®®अन्यगोमिया®®478®464®®135®®133®®93®®106®®®18®®37पेटरवार®®281®284®®91®®67®®53®®57®®®08®®11 ®®

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें