9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जात-पात की राजनीति करने वालों को सिखाये सबक : रूढ़ी

जात-पात की राजनीति करने वालों को सिखाये सबक : रूढ़ी फोटो 31 केएसएन 8सभा को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी व अन्य.प्रतिनिधि, बहादुरगंजबीते 25 साल में लालू नीतीश शासन के दौरान बिहार में बिजली ट्रांसफार्मर जल गये. राज्य भर में कहीं उद्योग नहीं लगा, कंपनी फैक्टरी के नाम पर धुंआ तक नहीं दिखा. […]

जात-पात की राजनीति करने वालों को सिखाये सबक : रूढ़ी फोटो 31 केएसएन 8सभा को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी व अन्य.प्रतिनिधि, बहादुरगंजबीते 25 साल में लालू नीतीश शासन के दौरान बिहार में बिजली ट्रांसफार्मर जल गये. राज्य भर में कहीं उद्योग नहीं लगा, कंपनी फैक्टरी के नाम पर धुंआ तक नहीं दिखा. सिर्फ जात पात व धर्म के नाम पर ये वोट लेते रहे. जो अब नहीं होगा. स्थानीय रसल हाई स्कूल ग्राउंड में शनिवार को आयोजित चुनावी सभा के दौरान केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने ये बातें कही. जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी गोविंद बिहानी व मंच संचालन अधिवक्ता मिथिलेश मिश्रा ने की. मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री रूढ़ी ने पार्टी प्रत्याशी अवध बिहारी सिंह को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की एवं अपने चिर परिचित अंदाज भोजपुरी भाषा में बोलते हुए कहा कि वक्त सामने आ गया जले हुए बिजली ट्रांसफार्मर को उखाड़ फेंक एवं एनडीए का ट्रांसफार्मर लगवा लें. उन्होंने कहा कि सिर्फ तात पात व धर्म का हौवा खा खड़ा लालू-नीतीश का स्वार्थबंधन बिहार को विकास की पटरी पर नहीं ले जा सकते. 25 साल के शासनकाल में विकास व रोजगार को कभी तबज्जों नहीं मिला. परिणाम सामने है कि प्रदेश भर के युवा काम काज के चक्कर में दूसरे राज्यों में खाक छान रहे है एवं अपनी मेहनत व पसीने की कमाई से यहां अपने परिवार जनों व आश्रितों का गुजारा भत्ता चलाने को लाचार है. यहीं है कि बिहार के विकास की असली कहानी. उन्होंने उपस्थित युवाओं की भीड़ की तरफ इशारा करते हुए कौशल विकास के माध्यम से समस्या के समाधान को लेकर केंद्र की मोदी सरकार कृत संकल्पित है. जल्द ही योजना आपके किशनगंज जिले से शुभारंभ हो सकेगी. इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लालू कहते है बीजेपी आयेगी, खा जायेगी. वे उपरवाले से डराने के बजाय हमारे अकलियत भाईयों को भाजपा का भूत दिखाते है जो व्यर्थ ही साबित होगा. उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश की जोड़ी आज अपने शासन काल का हिसाब किताब देने की जगह लोगों को जात पात व मजहब के नाम पर गुमराह करने में लगे है. विकास के नाम पर लूट मची है. पाठशाला की जगह हर जगह चौक चौराहों बाजार पर मधुशाला चला रखा है. नीतीश सरकार ने. इससे पहले विधानपार्षद कामेश्वर चौपाल ने ने भी यहां के प्रत्याशी अवध बिहारी को के पक्ष में जोरदार बातें रखी. सभा को भाजपा नेता श्रीकृष्ण दूबे, गोपाल मोहन सिंह, लखन लाल पंडित, पूर्व प्रमुख रामेश्वर सिंह, प्रवक्ता डा अशोक चतुर्वेदी, खुशो देवी, जीवन ठाकुर, उत्तम सिन्हा, बसंत चतुर्वेदी, राजीव सिन्हा सहित कई भाजपाईयों ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें