हम प्रत्याशी को हराने में लगे हैं भाजपा सांसद : मांझी चुनावी जनसभा में पूर्व सीएम ने कीर्ति आजाद व उनकी पत्नी पर लगाया सीधा आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभास्थल पर जताया विरोध फोटो संख्या-29परिचय- सभा को संबोधित करते पूर्व सीएम जीतन राम मांझी. मनीगाछी. पूर्व मुख्यमंत्री सह हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने शनिवार को ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बलौर स्थित स्टेडियम में चुनावी सभा के दौरान स्थानीय भाजपा सांसद कीर्ति आजाद व उनकी पत्नी भाजपा नेत्री पूनम आजाद पर हम प्रत्याशी के खिलाफ काम करने का सीधा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सांसद पार्टी विरोधी कार्य में लगे हुए हैं, जबकि उनकी पत्नी खोईंछा फैलाकर राजद के लिए वोट मांग रही हैं. इतना कहना था कि मंच पर मौजूद गंठबंधन के भाजपा कार्यकर्ताओं में अफरा-तफरी मंच गयी. नरेंद्र झा, विनोद कुमार मिश्र, श्याम मिश्र, चंदन कुमार झा सहित अन्य भाइपाइयों ने तत्काल विरोध प्रकट किया. वहीं सांसद के नाम का नारा लगाना शुरू कर दिये. इस बीच श्री मांझी ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाह रही है. नीतीश कुमार को सत्ता लोलुप करार देते हुए कहा कि कुर्सी पाने के लिए उन्होंने भुईंया मुसहर को अपमानित कर हटा दिया. वे दलित के बेटे को रबड़ स्टांप की तरह मुख्यमंत्री बनाकर रखना चाहते थे. गरीब-पिछड़ों के लिए काम करना उन्हें हजम नहीं हो पाया. दलितों व महादलितों को बांटकर उन्होंने धोखा दिया है. उन्होंने एनडीए की सरकार बनाने की अपील की. मौके पर पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि जंगलराज की आहट से ही लोग भय-आक्रांत है. परिवर्तन चाह रहे हैं. सभा की अध्यक्षता हम के जिलाध्यक्ष केदारनाथ झा अनाथ ने की. बॉक्स::::::::::::::::::::मांझी का आरोप बेबुनियाद : कीर्ति कहा- पूर्व सीएम ने किया मिथिला की बेटी का अपमान हम प्रत्याशी पर लगाया कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप मनीगाछी. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बयान के बाद जिले की सियासत अचानक गरम हो गयी. इसके प्रतिउत्तर में सांसद कीर्ति आजाद ने सकरी में पत्रकारों से कहा कि मिथिलांचल सहित पूरे प्रदेश में राजग के सभी घटक दल के कार्यकर्ता नीतीश-लालू मुक्त बिहार बनाने में जुटे हैं. यह विकास बनाम विनाश की लड़ाई है. श्री मांझी का हम सम्मान करते हैं. उनका आरोप बेबेनियाद है. उन्होंने मेरे और मिथिला की बेटी पूनम आजाद का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जो हम के उम्मीदवार आये हैं, अपने जिलाध्यक्ष तक को नहीं पूछा है. कार्यकर्ताओं की व्यवस्था को ले गंठबंधन ने जो तय किया है, उसका एक फीसदी भी वे पालन नहीं कर रहे. रविशंकर प्रसाद को छोड़ किसी भी कार्यक्रम या बैठक में वे नहीं दिखे. मांझीजी के तथाकथित कार्यकर्ताओं ने बताया कि पूर्व एमपी एमएए फातमी हम उम्मीदवार को समर्थन कर रहे हैं तो क्या इसे शुभ सूचक मानकर यह तय कर लिया जाय कि फातमी बीजेपी से जुड़ गये हैं? क्या यही कारण है कि राजग उम्मीदवार आरजेडी कार्यकर्ता के संग घूम रहे हैं और एनडीए व बीजेपी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रहे हैं. इनका लोजपा व लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष तक से भी संपर्क नहीं है. अपने बारे में कहा कि उनका क्षेत्र बड़ा है. तय कार्यक्रम के अनुसार ही वे कहीं शामिल होते हैं. श्री मांझी के कार्यक्रम में सूचित नहीं किया गया पर संगठन के पोलिंग एजेंट तक शामिल थे. मिथिला में बहु-बेटियों को देवी का दर्जा दिया जाता है. उनपर अनुचित टिप्पणी अपमान माना जाता है. राजद से आये कार्यकर्ताओं ने अपनी वाहवाही के लिए ऐसा किया है. वे लोकसभा चुनाव में हार का भड़ास निकाल रहे हैं. उन्होंने हम उम्मीदवार को नसीहत देते हुए कहा कि वे पक्षपात या दूसरी भावना को न भड़कायें, कार्यकर्ताओं की इज्जत करना सीखें. इस तरह का आरोप स्वाभिमानी कार्यकर्ता नहीं सहेंगे. मौके पर हम के जिलाध्यक्ष केदारनाथ झा अनाथ ने भी सांसद पर लगे आरोप का खंडन करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने भी इसे गलत कहा.
हम प्रत्याशी को हराने में लगे हैं भाजपा सांसद : मांझी
हम प्रत्याशी को हराने में लगे हैं भाजपा सांसद : मांझी चुनावी जनसभा में पूर्व सीएम ने कीर्ति आजाद व उनकी पत्नी पर लगाया सीधा आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभास्थल पर जताया विरोध फोटो संख्या-29परिचय- सभा को संबोधित करते पूर्व सीएम जीतन राम मांझी. मनीगाछी. पूर्व मुख्यमंत्री सह हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने शनिवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement