लीड ::8:: अंगरेजी की बड़ी अहमियत: मुफ्ती एनामुल सनाबिल इंगलिश स्कूल में तालीमी मुजाहिरा कार्यक्रमफोटोफाइल:31एसआइएम:15-विचार व्यक्त करते मौलानाप्रतिनिधिसिमडेगा. सनाबिल इंगलिश मीडियम स्कूल में तालीमी मुजाहिरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुफ्ती एनामुल हक उपस्थित थे. मुफ्ती हक साहब ने कहा कि आज के दौर में अंगरेजी की बड़ी अहमियत है. उर्दू के साथ-साथ इंगलिश पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. कहा कि मुसलिम बच्चों को इंगलिश के साथ आला तालीम हासिल करना चाहिए. उन्होंने जगह-जगह इंगलिश मीडियम स्कूल खोलने की भी सलाह दी. मुफ्ती हक साहब ने कहा कि तालीम सिर्फ नौकरी पाने के लिए नहीं होती, बल्कि एक अच्छा इनसान बनने के लिए भी तालीम जरूरी है. विशेष रूप से लड़कियों को आवश्यक रूप शिक्षित करना चाहिए. बिसरा ओड़िशा से आये मो शकील ने कहा कि आज बुराइयां आम हो गयी हैं. अच्छी शिक्षा से ही बुराइयों को दूर किया जा सकता है. कार्यक्रम का संचालन मौलाना महफुजुर्रहमान ने किया. इस अवसर पर शमीम अख्तर एडवोकेट, मौलाना आसिफुल्लाह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस मौके पर बच्चों के बीच नज्म, इसलामिक क्विज, भाषण, कविता सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. कार्यक्रम में सगीर अहमद एडवोकेट, मौलानाा शाहिद, मौलाना तौकीर, मो फिदाउर रहमान, मो लुकमान हैदर, मो सज्जाद कलाल के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मो सबीर आलम, डॉ मोहसिन आलम, हाफिज शौकत, मो मोइन, हाजी जावेद, मास्टर अली इमाम आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
लीड ::8:: अंगरेजी की बड़ी अहमियत: मुफ्ती एनामुल
लीड ::8:: अंगरेजी की बड़ी अहमियत: मुफ्ती एनामुल सनाबिल इंगलिश स्कूल में तालीमी मुजाहिरा कार्यक्रमफोटोफाइल:31एसआइएम:15-विचार व्यक्त करते मौलानाप्रतिनिधिसिमडेगा. सनाबिल इंगलिश मीडियम स्कूल में तालीमी मुजाहिरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुफ्ती एनामुल हक उपस्थित थे. मुफ्ती हक साहब ने कहा कि आज के दौर में अंगरेजी की बड़ी अहमियत है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement