–मरीजों की सुरक्षा ही डॉक्टर का प्रथम कर्त्तव्य : कुलपति 30 बोक 86- जीबी की बैठक करते संगठन के पदाधिकारी30 बोक 87- बैठक में मौजूद चिकित्सक सदस्य30 बोक 88- सचिव व अन्य पदाधिकारी- सर्जन सम्मेलन का दूसरा दिन संवाददाता, बोकारो 14 वें प्रादेशिक सर्जन सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को भी चिकित्सकों का जमावडा बोकारो क्लब में लगा रहा. शनिवार को पहला सत्र मेदांता सेशन चला. इसमें मेेदांता अस्पताल के चिकित्सकों ने नन सर्जिकल मैनेजमेंट ऑफ स्पाइनल डिजॉर्डर, मैनेजमेंट ऑफ पोलियोट्रामा, रिसेंट एडवांस इन कार्डियक सर्जरी, एडवांस इन मैनेजमेंट ऑफ कैंसर प्रोस्टेट पर चर्चा की. इसके अलावा ट्रामा सेशन में एक्सीडेंट से उत्पन्न विभिन्न प्रकार की सर्जरी पर विस्तार से चर्चा हुई. सत्र के अंत में चिकित्सकों को सिंपोजियम ऑन मेकिंग सर्जरी से संबंधत जानकारी दी गयी. सांगठनिक विकास पर विमर्श : शनिवार के सत्र का समापन डॉ संतोष जे अब्राहम के व्याख्यान से हुआ. इन्होंने सर्जरी के क्षेत्र में आने के औचित्य का सवाल उठाया. विनोबा भावे विश्वविद्याालय के कुलपति गुरमित सिंह भी डॉक्टरों के सम्मेलन में पहुंचे : उन्होंने कहा : शल्य क्रिया एक जटिल प्रक्रिया है. इसमें मरीजों की जान का खतरा रहता है. इस जोखिम के वावजूद सर्जन ऑपरेशन करता है. मरीजों की सुरक्षा डॉक्टर का पहला कर्त्तव्य है. उसके बाद संगठन को मजबूत बनाने व आगे बढ़ाने के लिए कार्यकारिणी की बैठक हुई. मौके पर एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह कार्यक्रम संरक्षक डॉ आरपी श्रीवास्तव, डॉ एनके चौधरी, डॉ अमन श्रीवास्वत, डॉ सुजीत पांडेय, डॉ जेके सिंह, डॉ रणधीर कुमार सिंह, डॉ संगीत कुमार, डॉ सीएस प्रसाद, डॉ पी नैय्यर सहित दर्जनों चिकित्सक मौजूद थे. विभिन्न बीमारियों पर हुई चर्चा : नॉन सर्जिकल मैनेजमेंट ऑफ स्पाइनल डिजॉर्डर में डॉ नीलेश मिश्रा (ऑर्थोपेडिक एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, मेदांता अस्पताल, इरबा रांची) ने बताया कि स्पाइनल की सभी बीमारियों में हम सर्जरी नहीं कर सकते हैं. इसके लिए हमें चुनाव करना होगा. मैनेजमेंट ऑफ पोलियोट्रामा में डॉ (रिटायर्ड कर्नल) एमएम पांडेय (जेनरल सर्जरी, मेदांता अस्पताल, इरबा रांची) ने पोलियोट्रामा के दौरान व्यवस्था की व्याख्या की. रिसेंट एडवांस इन कार्डियक सर्जरी में डॉ संजय कुमार (सीनियर कंसलटेंट कार्डियक सर्जरी, मेदांता अस्पताल, इरबा रांची) ने एडवांस स्थिति में हृदय रोग में होने वाली सर्जरी की जानकारी दी. एडवांस इन मैनेजमेंट ऑफ कैंसर प्रोस्टेट में प्रो एनपी गुप्ता (चेयरमैन – एकेडमिक एंड रिसर्च, यूरोलॉजी, मेदांता अस्पताल, गुडगांव) ने प्रोस्टेट कैंसर के पूर्व किये जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी उपलब्ध करायी ताकि प्रोस्टेट कैंसर से बचा जा सके. स्लाइड के माध्यम से मिली जानकारी : ट्रॉमा सत्र में प्रो अनिल कुमार (रांची) ने न्यूरो सर्जरी की जानकारी देते हुए हेड इंज्यूरी की चर्चा की, वस्कूलर सर्जरी के बारे में बताते हुए प्रो संजय कुमार (गुडगांव) ने नस संबंधी सर्जरी को बताया, थ्रोसिस सर्जरी के बारे में प्रो अरविंद कुमार (दिल्ली), यूरोलॉजी से संबंधित जानकारी प्रो प्रोभाल नेगी (इलाहाबाद), शिशुओं में की जाने वाली सर्जरी के संबंध में प्रो सुकुमार मैती (कोलकाता) ने स्लाइड से जानकारी दी. डॉ आरपी श्रीवास्तव ने मेकिंग सर्जरी की चर्चा की. सम्मेलन का समापन रविवार को होगा. :::::::::::::::::::30 बोक 75-बीओआइ ने की जेसिकॉन के साथ डाक्टर्स मीटसंवाददाता, बोकारो. बैंक ऑफ इंडिया ने शनिवार को जेसिकॉन के डेलिगेट्स के साथ हंस रीजेंसी में डॉक्टर्स मीट की. इस सम्मेलन में लगभग दो सौ डाक्टर्स ने भाग लिया. बीओआइ के जीएम एमके गुप्ता ने सभी डॉक्टर्स को उपहार देकर सम्मानित किया. बैंक के डॉक्टर्स प्लस स्कीम की विस्तृत जानकारी दी. डाक्टर्स प्लस स्कीम के तहत डाक्टर्स अपनी क्लीनिक, आवास, वाहन व निजी आवश्यकताओं के लिए कम व्याज पर लोन ले सकते हैं. इस सम्मेलन में आंचलिक प्रबंधक अजय साहू, उप आंचलिक प्रबंधक डा माधवेंद्र आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
–?????? ?? ??????? ?? ?????? ?? ????? ????????? : ??????
–मरीजों की सुरक्षा ही डॉक्टर का प्रथम कर्त्तव्य : कुलपति 30 बोक 86- जीबी की बैठक करते संगठन के पदाधिकारी30 बोक 87- बैठक में मौजूद चिकित्सक सदस्य30 बोक 88- सचिव व अन्य पदाधिकारी- सर्जन सम्मेलन का दूसरा दिन संवाददाता, बोकारो 14 वें प्रादेशिक सर्जन सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को भी चिकित्सकों का जमावडा बोकारो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement