17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????????? ???? ???? ?? ?????? ???????? ?? ?? ???

राष्ट्रीय एकता दिवस पर बीएसएल कर्मियों ने ली शपथ 31 बोक 73बोकारो. देश के प्रथम गृह मंत्री स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल के 140वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को मानव संसाधन विकास केंद्र में बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्रा की अगुआई में कर्मियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली़ इसी कड़ी में इस्पात […]

राष्ट्रीय एकता दिवस पर बीएसएल कर्मियों ने ली शपथ 31 बोक 73बोकारो. देश के प्रथम गृह मंत्री स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल के 140वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को मानव संसाधन विकास केंद्र में बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्रा की अगुआई में कर्मियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली़ इसी कड़ी में इस्पात भवन स्थित समिति कक्ष में महाप्रबंधक(संपर्क व प्रशासन) वीके सिंह ने इस्पात कर्मियों कोे राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी. बीजीएच में निदेशक (चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ जीएन साहू ने अस्पताल के चिकित्सकगण व चिकित्सा कर्मियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी. सामग्री प्रबंधन प्रभाग में महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) जीवी राव ने कर्मियों को शपथ दिलायी. परियोजनाएं प्रभाग में महाप्रबंधक प्रभारी आरएस चतुर्वेदी ने कर्मियों को शपथ दिलायी. 31 बोक 69 व 70 – संबोधित करते बीएसएल सीइओ व उपस्थित कर्मीलक्ष्य-प्राप्ति के लिये बीएसएल सीइओ ने की अधिकारियों के साथ मंथनवरीय संवाददाता, बोकारोनिष्पादन के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए बीएसएल प्रतिबद्ध है. इन प्रयासों को मूर्त रूप देने के लिए संयंत्र के सीइओ व शीर्ष प्रबंधन के साथ अधिकारियों के लिये मंथन नामक संवाद कार्यक्रम किया गया. शनिवार को मानव संसाधन विकास केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में बीएसएल के सहायक महाप्रबंधक व उप महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी शामिल हुए़ सीइओ अनुतोष मैत्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एस दासगुप्ता, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) अजय कुमार, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) अतुल श्रीवास्तव, निदेशक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एएम केकरे, महाप्रबंधक प्रभारी (परियोजनाएं) आरएस चतुर्वेदी, महाप्रबंधकगण व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थिति थे़ महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास, शिक्षा व सीएसआर) बी मुखोपाध्याय ने शीर्ष प्रबंधन के सदस्याें और प्रतिभागियों का स्वागत किया. परिचर्चा की पृष्ठभूमि पर जानकारी दी़ कनीय प्रबंधक (सीआरएम-3) अवंतिका गोयल व प्रबंध प्रशिक्षु (सामग्री प्रबंधन) शरद पियूष नेे एक प्रस्तुति द्वारा सेल व बीएसएल के उत्पादन संबंधित आंकड़े, चालू वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित उत्पादन लक्ष्य, वर्तमान व भावी चुनौतियां, बोकारो व सेल के अन्य इकाइयों के तुलनात्मक आंकड़े आदि पर विस्तृत रूप से जानकारी दी़ श्री मैत्रा नेे अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्हें संयंत्र की प्राथमिकताओं और चुनौतियों से अवगत कराया़ उन्होंने अधिकारियों को मौजूदा परिस्थितियों में और अधिक संवेदनशीलता के साथ टीम वर्क और सिनर्जी द्वारा लक्ष्य प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया़ उन्होंने संयंत्र की आधुनिकीकरण कार्यों से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी चर्चा की और अधिकारियों को सुरक्षा के प्रति जागरुकता बनाये रखने का आह्वान किया. श्री दासगुप्ता ने प्रतिभागियों को इन्वेन्ट्री में कमी लाने व आइडल ऐसेट के डिस्पोजल में तेजी लाने का संदेश दिया़ श्री कुमार ने प्रतिभागियों को लागत नियंत्रण द्वारा उत्पादन लागत में समग्र रूप से कमी लाने के लिए प्रेरित किया़ श्री श्रीवास्तव ने श्रम-शक्ति के अनुकूलतम उपयोग की महत्ता को रेखांकित किया. डॉ केकरे ने प्रतिभागियों को बीजीएच में उपलब्ध करायी जा रही नयी सुविधाओं की जानकारी दी़ कार्यक्रम के अंतिम खंड में उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) पीआर बालासुब्रहमणियन ने प्रतिभागियों से सुझाव आमंत्रित किये. परिचर्चा के दौरान प्रतिभागियों ने अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित कुछ अहम् सुझाव वरीय अधिकारियों के समक्ष रखे, जिस पर मंचासीन अधिकारियों ने अपने मंतव्य दिये़ कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री बालासुब्रहमणियन ने किया़ 31 बोक 74बीएसएल से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की विदाईबोकारो. बोकारो स्टील प्लांट से अक्तूबर माह 2015 में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के लिये शनिवार को मानव संसाधन विकास केन्द्र के प्रेक्षागृह में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया़ इसमें महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन ) वीके सिंह मुख्य अतिथि रहे़ सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक- सेवाएं एवं अंतिम निबटारा प्रकोष्ठ) मीनम मिश्रा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया़ सहायक प्रबंधक (कार्मिक-अंतिम निपटारा प्रकोष्ठ) पीसी सिन्हा ने सेवा निवृत्त हो रहे कर्मियों को अंतिम निबटारा संबंधी जानकारी दी़ सहायक प्रबंधक (कार्मिक-अंतिम निबटारा प्रकोष्ठ) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने प्रत्येक सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों का बायोडाटा प्रस्तुत किया़ मुख्य अतिथि श्री सिंह ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की़ उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र व उपहार भी भेंट किये़ समारोह का संचालन डॉ प्रियदर्शिनी नेे किया़ अक्तूबर 2015 में बीएसएल से कुल 10 अधिशासी व 71 अनधिशासी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इनमें संकार्य प्रभाग से छह अधिशासी व 53 अनधिशासी, परियोजनाएं प्रभाग से एक अनधिशासी व सेवा वर्ग से चार अधिशासी व 17 अनधिशासी शामिल हैं.31 बोक 71 व 72- मंचासीन अतिथि व उपस्थित कर्मीविद्यार्थियों के माध्यम से समाज में सतर्कता जागरुकता फैलाने का आह्वान- सतर्कता जागरुकता सप्ताह का समापनवरीय संवाददाता, बोकारो बीएसएल में 26 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया गया़ शनिवार को मानव संसाधन विकास केंद्र के सम्मेलन कक्ष में सतर्कता जागरुकता सप्ताह का समापन समारोह हुआ. इसमें अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) अतुल श्रीवास्तव मुख्य अतिथि थे़ महाप्रबंधक (एचआरडी, शिक्षा व सीएसआर) बी मुखोपाध्याय, उप महाप्रबंधक (सतर्कता) व एसीवीओ ए गुरुमूर्ति समेत अन्य वरीय अधिकारी, कर्मी व विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता उपस्थित रहे़ मुख्य अतिथि श्री श्रीवास्तव ने सतर्कता जागरुकता सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया़ उन्होंने विद्यार्थियों के माध्यम से समाज में सतर्कता जागरुकता फैलाने का आह्वान किया़ संचालन वरीय प्रबंधक (सतर्कता) आर सूर्यकुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता) तारकेश्वर प्रसाद ने किया़ बीजीएच में होगी नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग- मरीजों की जांच की जायेगी, आवश्यक टेस्ट किये जायेंगे- सुबह 9-12 बजे तक ओपीडी में नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग वरीय संवाददाता, बोकारोबीएसएल संचालित बोकारो जेनरल अस्पताल (बीजीएच) में दो नवंबर को सुबह 9-12 बजे तक अस्पताल के ओपीडी में नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग की जायेगी. कैंसर की पहचान यदि आरंभिक चरण में की जा सके, तो इसका उपचार किया जा सकता है़ इस बीमारी के प्रति जागरुकता के आभाव में आम तौर पर लोग इसके इलाज के लिए काफी विलंब से आते हैं. जब बीमारी बढ़ गयी होती है़ लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने व शुरुआती दौर में ही इसका पता लगाने के उद्देश्य से बीजीएच के निदेशक प्रभारी डॉ एएम केकरे के मार्गदर्शन में स्क्रीनिंग कैंप की व्यवस्था की जा रही है़ स्क्रीनिंग कैंप में अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच की जायेगी. आवश्यक टेस्ट किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें