19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदत्यिा को फर्स्ट रैंक, अनुराग थर्ड

आदित्या को फर्स्ट रैंक, अनुराग थर्ड (फोटो : नारायणा फोल्डर)फ्लैग : नारायणा स्कॉलेस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट-2015 का रिजल्ट जारी-साकची स्थित केंद्र निदेशक श्याम भूषण ने दी जानकारीसंवाददाता, जमशेदपुरनारायणा आइआइटी एकेडमी की आेर से 11 अक्तूबर को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित नारायणा स्कॉलेस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट के परिणामों की घोषणा शनिवार को कर दी गयी. परीक्षा शहर […]

आदित्या को फर्स्ट रैंक, अनुराग थर्ड (फोटो : नारायणा फोल्डर)फ्लैग : नारायणा स्कॉलेस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट-2015 का रिजल्ट जारी-साकची स्थित केंद्र निदेशक श्याम भूषण ने दी जानकारीसंवाददाता, जमशेदपुरनारायणा आइआइटी एकेडमी की आेर से 11 अक्तूबर को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित नारायणा स्कॉलेस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट के परिणामों की घोषणा शनिवार को कर दी गयी. परीक्षा शहर में तीन केंद्रों पर हुई थी. इसमें विभिन्न स्कूलों के पांचवीं से 12वीं कक्षा तक के 2500 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. देशभर में परीक्षार्थियों की संख्या एक लाख बतायी गयी है. संस्थान के साकची स्थित केंद्र निदेशक श्याम भूषण ने बताया कि परीक्षा में शहर के छात्र-छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन रहा है. आठवीं कक्षा स्तर की परीक्षा में टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के छात्र आदित्या प्रकाश ने अखिल भारतीय स्तर पर (एआइआर) पहला रैंक हासिल किया है. वहीं पांचवीं कक्षा स्तर की परीक्षा में इसी स्कूल के छात्र आनुराग पाणिग्रही ने देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा पांचवीं से 12वीं कक्षा स्तर तक की विभिन्न परीक्षाओं में भी शहर के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा साबित की है. उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणामों के आधार पर 7वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को नारायणा के एक व दो वर्षीय क्लास रूम प्रोग्राम में 50 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप दी गयी है, जो संस्थान की किसी भी प्रवेश परीक्षा से अधिक है. परीक्षा में सराहनीय प्रदर्शन के लिए उन्होंने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.———————————-शहर के टॉप रैंकरनाम क्लास सिटी रैंक एआइआर स्कूलअनुराग पाणिग्रही 5 1 3 विद्या भारती चिन्मया विद्यालयकरुणा प्रभा 6 1 6 विद्या भारती चिन्मया विद्यालयफातिमा नदीम 7 1 6 माउंट लिटेरा जी स्कूलआदित्या प्रकाश 8 1 1 विद्या भारती चिन्मया विद्यालयहर्ष प्रकाश 9 1 7 दिल्ली पब्लिक स्कूलराहुल पांडेय 9 1 7 विद्या भारती चिन्मया विद्यालयजक्का भार्गव 9 1 7 जुस्को स्कूल कदमाअमन 10 1 29 केरला पब्लिक स्कूल, बर्मामाइंससृष्टि 11 1 6 संत मेरी स्कूल, बिष्टुपुररिषु कुमार चौधरी 12 1 4 संत मेरी स्कूल, बिष्टुपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें