9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड की आहट से सजने लगा गरम कपड़ों का बाजार

ठंड की आहट से सजने लगा गरम कपड़ों का बाजारसंवाददाता, भागलपुरअक्तूबर बीतते-बीतते जैसे ही पारा नीचे उतरा और हवा लोगों के देह में सिहरन पैदा करने लगी. ठंड की आहट से शहर में गरम कपड़ों का बाजार सजने लगा. शहर के सभी प्रमुख बाजार व रिटेल स्टोर में हल्के गरम कपड़े खरीदने वालों की भीड़ […]

ठंड की आहट से सजने लगा गरम कपड़ों का बाजारसंवाददाता, भागलपुरअक्तूबर बीतते-बीतते जैसे ही पारा नीचे उतरा और हवा लोगों के देह में सिहरन पैदा करने लगी. ठंड की आहट से शहर में गरम कपड़ों का बाजार सजने लगा. शहर के सभी प्रमुख बाजार व रिटेल स्टोर में हल्के गरम कपड़े खरीदने वालों की भीड़ लगने लगी है. इस खरीदारी में महिलाएं कॉर्डिगन एवं शॉल को और युवतियां फैशनेबल कोट व लांग स्वेटर को तरजीह दे रही हैं. शहर के खलीफाबाग, वेरायटी चौक, घंटाघर, कचहरी, स्टेशन रोड से लेकर तिलकामांझी स्थित सभी कपड़े की दुकान व रिटेल स्टोर पर गरम कपड़ा खरीदने वालों की भीड़ लगने लगी हैं. वेरायटी चौक स्थित बचपन के मैनेजर शुभांकर बागची का कहना है कि हल्की ठंड को देखते हुए बच्चों व वृद्धों के लिए गरम कपड़ों की खरीदारी कुछ ज्यादा हो रही है. बच्चों के लिए स्वेटर, मोजा, जैकेट तथा वृद्ध के लिए शॉल, थर्मल (बॉडी वार्मर) की ज्यादा खरीदारी की जा रही है. आगे दीवाली, छठ व शादियों का दौर शुरू होने वाला है, इसलिए महिलाएं एवं युवतियां फुलओवर कोट व लांग स्वेटर की खरीदारी कर रही हैं. खलीफाबाग स्थित रूद्रालय के डायरेक्टर मानव केजरीवाल का कहना है कि लोग शादी व छठ के मद्देनजर गरम कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. मसलन, महिलाएं शॉल, ब्लेंकेट, कॉर्डिगन, फुलओवर, बच्चों के लिए गरम कपड़े से बना बाबा सूट, ब्लेजर एवं टोपी-मोजे पसंद कर रही हैं. युवतियां भी अपने लिए लेडिज ओवरकोट, लेडिज कार्डिगन, जर्सी, वूलेन टी-शर्ट की खरीदारी कर रही हैं. वृद्धों के लिए बाजार में बेहतरीन दुशाला और स्वेटर भी पसंद किये जा रहे हैं. हल्के कंबल भी लोगों द्वारा खरीदा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें