19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्ति के दिन ही सेवांत लाभ प्रदान करें : डीएम

सेवानिवृत्ति के दिन ही सेवांत लाभ प्रदान करें : डीएम नवादा कार्यालय. हर हाल में सेवा निवृति के दिन ही सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को सेवांत लाभ की सभी सुविधाएं मिल जानी चाहिए. उक्त बातें डीएम मनोज कुमार ने समाहरणालय सभागार में सेवांत लाभ, एमजेसी, सीडब्ल्यूजेसी की समीक्षा बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि सेवांत […]

सेवानिवृत्ति के दिन ही सेवांत लाभ प्रदान करें : डीएम नवादा कार्यालय. हर हाल में सेवा निवृति के दिन ही सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को सेवांत लाभ की सभी सुविधाएं मिल जानी चाहिए. उक्त बातें डीएम मनोज कुमार ने समाहरणालय सभागार में सेवांत लाभ, एमजेसी, सीडब्ल्यूजेसी की समीक्षा बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि सेवांत लाभ के लंबित मामलों को हर हाल में समाप्त करायें. डीएम ने कहा कि सेवा संबंधी किसी भी प्रकार के मामले लंबित नहीं रहनी चाहिए. मैं प्रत्येक माह विभागवार इसकी समीक्षा करूंगा. उन्होंने सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के कार्यालय प्रचारी सुरेश प्रसाद की सेवानिवृत्ति की चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें उनके विभाग द्वारा सेवानिवृति के दिन ही सारी सेवांत लाभ प्रदान कर दी गयी है, जो प्रसंशनीय है. डीएम ने कहा कि न्यायालयों में लंबित मामलों को गंभीरता से लें. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. इसके पहले डीएम ने सम विकास योजना व आइपी योजना की समीक्षा की. उन्होंने नवंबर माह तक सम विकास योजना अंतर्गत चलायी जा रही योजनाओं को पूर्ण करने व दिसंबर तक आइएपी योजना अंतर्गत चलायी जा रही योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि योजनाएं हर हाल में ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण हो इसे सुनिश्चित करेंं. डीएम ने एक अन्य बैठक में जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न विभागों द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों का भी समीक्षा की. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को गंभीरता पूर्वक तेजी के साथ अपने-अपने कार्यक्रमों को चलाने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें