दो विधानसभा क्षेत्र में बंटे हैं प्रखंडवासी केनगर . प्रखंड के 18 पंचायत के कुल 1,39,987 मतदाता आगामी 5 नवंबर को धमदाहा एवं कसबा विधानसभा क्षेत्र में वोट डालेंगे . सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनीष कुमार सिंह एवं बीपीआरओ धनंजय ठाकुर ने बताया कि प्रखंड का 15 पंचायत धमदाहा विधानसभा में पड़ता है . जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 12 हजार 206 है . जिसमें 58,112 पुरुष एवं 54,184 महिला मतदाता हैं. वहीं कोहवारा झुन्नी इस्तम्बरार एवं बेला रिकाबगंज कसबा विधान सभा क्षेत्र का हिस्सा है. यहां 14,458 पुरुष तथा 13,323 महिला वोटर हैं जो बूथ संख्या एक से 25 पर मतदान करेंगे. 15 पंचायत के मतदाता धमदाहा विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 162 से 265 पर मतदान करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रखंड में दस सेक्टर मजिस्ट्रेट कार्यरत हैं और प्रत्येक को 15–15 बूथों का दायित्व सौंपा गया है . साथ ही चुनाव कार्य हेतु 45 वाहन अधिगृहित किये गये हैं तथा 29 नवंबर को सभी वाहनों का लॉग बुक ऑनलाइन खोला जा चुका है . मॉडल बूथों की संख्या छह हैं जो सभी जरूरी सुविधाओं से लैस होगा . कसबा में आ म वि चंपानगर बूथ नं 6 एवं म वि बेलारिकाबगंज के बूथ नं 22 और धमदाहा म वि भोकराहा बूथ नंबर 190, आ म वि अमचुरा बूथ नंबर 198, मवि बनभाग उत्तर बूथ नंबर 223 तथा कन्या मध्य विद्यालय मजरा बूथ नंबर 260 को मॉडल बूथ बनाया गया है .
BREAKING NEWS
दो विधानसभा क्षेत्र में बंटे हैं प्रखंडवासी
दो विधानसभा क्षेत्र में बंटे हैं प्रखंडवासी केनगर . प्रखंड के 18 पंचायत के कुल 1,39,987 मतदाता आगामी 5 नवंबर को धमदाहा एवं कसबा विधानसभा क्षेत्र में वोट डालेंगे . सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनीष कुमार सिंह एवं बीपीआरओ धनंजय ठाकुर ने बताया कि प्रखंड का 15 पंचायत धमदाहा विधानसभा में पड़ता है . […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement