25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज में वद्विेष पैदा कर रहे भाजपा नेता : नीतीश

समाज में विद्वेष पैदा कर रहे भाजपा नेता : नीतीश फोटो 31 केएसएन 4,5उपस्थित लोगों का अभिवादन करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मास्टर मुजाहिद आलम व अन्य.-हमने लोगों को जोड़ने का काम किया-हमारा प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद का काम आपके सामने हैप्रतिनिधि, कन्हैयाबाड़ी(किशनगंज)मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने लोगों को जोड़ने का काम किया. सभी लोग […]

समाज में विद्वेष पैदा कर रहे भाजपा नेता : नीतीश फोटो 31 केएसएन 4,5उपस्थित लोगों का अभिवादन करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मास्टर मुजाहिद आलम व अन्य.-हमने लोगों को जोड़ने का काम किया-हमारा प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद का काम आपके सामने हैप्रतिनिधि, कन्हैयाबाड़ी(किशनगंज)मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने लोगों को जोड़ने का काम किया. सभी लोग एक दूसरे के प्रति सम्मान और विश्वास के साथ काम कर रहे हैं. वे कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र के कुट्टी पंचायत के धनसोना मैदान में आयोजित महागंठबंधन की चुनावी सभा में बोल रहे थे. श्री कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो समाज को लड़ायेंगे वह विकास किया करेंगे.पहले हम दाल-भात खाते थे, अब तो माड़ भात खा कर गुजर-बसर करना पड़ रहा है़ दाल की कीमत में न सिर्फ बिहार में बल्कि भाजपा शासित गुजरात व महाराष्ट्र में भी बढ़ी है़ हमारे प्रधानमंत्री को महंगाई नहीं दिखती लेकिन जापान व अमेरिका जरूर दिखता है. जब से पद पर आये हैं विदेश दौरे पर हैं यहां की गरीबी का कोई जायजा नहीं लिया़ गुजरात का हवाला देते हैं मैं आपको बता दूँ कि आज भी गुजरात की महिलाएं कुपोषण की शिकार हैं जहां आधी आबादी को भर पेट भोजन तक नहीं मिलता़ बात अगर भाषा की की जाये तो पद की गरिमा को भी लांघ गये़ वे दंगा कर लाशों की ढेर पर राजनीति करना चाहते हैं, जिस का साथ देने के लिए हैदराबाद के ओवैसी ब्रदर गली-गली घूम रहे हैं. वहीं जदयू प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद के बारे में कहा कि मैंने पिछले सोलह माह में मुजाहिद में एक अच्छे नेता का गुण देखा है ये हर वक्त जन समस्याओं को लेकर मुझ से बात की और अपने अथक प्रयास से समाधान करवाया है़ चाहे वह एएमयू की जमीन का मामला हो या साधारण आदमी की समस्या. और तो और कृषि प्रधान इस क्षेत्र में रोजगार उन्मुखी कृषि महा विद्यालय अर्राबाड़ी में खुलवाने को मजबूर किया़ उक्त बातें अहंकारी मोदी और उनके सहयोगी के समझ में नहीं आ रही है़ हम बिहारी हैं हमें अपना सम्मान बचाना है़ फैसला आपके हाथ है बिहार में राज बिहारी करेगा या बाहरी़ मौके पर सभा की अध्यक्षता शकैब आलम ने की जबकि जदयू के वरिष्ठ नेता सैयद महमूद अशरफ मुखिया जिला संघ के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद, प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी, उपप्रमुख कैसर आलम, बुलंद अख्तर हाशमी, प्रो़ साजिद अकरम, दानिश इकबाल, कारी मशकूर आलम आदि ने भी संबोधित किया, जबकि पथ निर्माण मंत्री बिहार सरकार राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह जिला पार्षद अवध दास, साद आलम, बाबूल रशीद, योगेंद्र प्रसाद सिंह, मौलाना खलीलुर्रहमान, मौलाना फैयाज आलम, सादाब मोअज्जम, आदि दर्जनों की संख्या में महागंठबंधन के कार्यकर्ता अंत तक मंचासीन रहे, जबकि प्रशासन को उमड़ी भीड़ खासकर बड़ी संख्या में आये महिलाओं को संभालने हेतु करी मशक्कत करनी पड़ी़ठाकुरगंज से हमारे संवाददाता के अनुसार, पिछले तीन चरण में भाजपा की हवा निकल गयी है. सीमांचल के लोग उसका सुपरा साफ कर दें. ये बातें सूबे के मुखिया तथा जदयू नेता नीतीश कुमार ने कही. वे ठाकुरगंज से जदयू प्रत्याशी नौशाद आलम के पक्ष में एक महती जनसभा को संबोधित कर रहे थे. ठाकुरगंज गांधी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते नीतीश ने प्रधानमंत्री एवं भाजपा पर जम कर निशाना साधा. इसके पूर्व पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने भी सूबे के विकास के लिए जदयू को वोट देने की अपील की. सभा को अख्तर हाशमी, गणेश राय, अहमद हुसैन ने भी संबोधित किया. प्रखंड प्रमुख सोगरा नाहिद ने चादर ओढ़ा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मंच संचालन निजामुद्दीन ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें