15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :15::: लौह पुरुष की जयंती व इंदिरा की पुण्यतिथि मनी

लीड :15::: लौह पुरुष की जयंती व इंदिरा की पुण्यतिथि मनीफोटो-एलडीजीए-3 पुष्पांजलि करते कॉलेज परिवार के लोग, एलडीजीए-4 पुष्पांजलि करती छात्राएं. लोहरदगा. महिला कॉलेज में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं लौह महिला पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी. तमाम छात्राओं ने देश के लिए इनके योगदान को याद करते हुए इनके […]

लीड :15::: लौह पुरुष की जयंती व इंदिरा की पुण्यतिथि मनीफोटो-एलडीजीए-3 पुष्पांजलि करते कॉलेज परिवार के लोग, एलडीजीए-4 पुष्पांजलि करती छात्राएं. लोहरदगा. महिला कॉलेज में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं लौह महिला पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी. तमाम छात्राओं ने देश के लिए इनके योगदान को याद करते हुए इनके जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया. श्रद्धांजलि देने के पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो शमीमा खातून ने कहा कि अखंड भारत के निर्माण और तमाम धर्म संप्रदाय के लोगों को एकसूत्र में बांधने में पटेल का खास योगदान रहा. इनके प्रयास से ही 562 रियासतों के राजा भारतीय संघ में शामिल होने को तैयार हुए और नया भारत बना. सांप्रदायिक और देश को तोड़नेवाली गतिविधियों को रोकने के लिए सरदार पटेल की विचारधारा का प्रसार जरूरी है. कहा कि इंदिरा गांधी ने सशक्त भारत निर्माण के कार्य को गति दी. वह पूरी दुनिया में भारत की स्त्री शक्ति और सम्मान का ध्वजवाहक बनीं. इंदिरा का व्यक्तित्व निर्माण और देशसेवा के लिए सुयोग्य बनना इसलिए संभव हो पाया कि वे अपने पिता के संग रही. उनके गुणों को अपनाया. मौके पर प्रो शिखा सिंह देव, डॉ शशि प्रभा अग्रवाल, राजकिशोर अग्रवाल, स्नेह कुमार, उदय लक्ष्मी, शकुंतला उरांव, अवध किशोर मिश्र, गीता प्रसाद, गीता कुमारी, चंद्रकिशोर चांद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें