लालू-नीतीश बतायें, किसके हिस्से से काटेंगे आरक्षण: शाह भाजपा नहीं होने देगी आरक्षण में कोई बदलावराजग लड़ रहा अगड़ा-पिछड़ा बिहार का समर, वे लड़ रहे जाति आधारित लड़ाईअमित शाह ने दिया महागंठबंधन के एक-एक बयान का जवाबफोटो. 14 परिचय. सिंहवाड़ा के सिमरी में जनसभा को संबोधित करते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, साथ में सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी.दरभंगा/सिंहवाड़ा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को माहगंठबंधन के एक-एक बयान का जवाब दिया. केवटी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सिमरी ग्राउंड में आयोजित चुनावी जनसभा में वे लालू प्रसाद व नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर साफ तौर पर कहा कि लालू व नीतीश नित्य एक झूठ बोलते हैं. वे कहते हैं कि भाजपा आरक्षण विरोधी है. इस दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हम हैं तो वे हमारी नीतियों के बारे में कैसे बयान दे रहे हैं. भाजपा पूरी तरह आरक्षण समर्थक है. इसमें कोई बदलाव नहीं होने दिया जायेगा. इस मुद्दे पर उन्होंने महागंठबंधन को घेरते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण का दायरा तय कर रखा है. इस सीमा के तहत आरक्षण व्यवस्था लागू है. ऐसे में महागंठबंधन वाले जो अल्पसंख्यकों को 10 फीसदी आरक्षण देने की बात कह रहे हैं तो वे बतायें कि आखिर वे किसके हिस्से का आरक्षण काटकर अल्पसंख्यकों को देंगे. पिछड़ा-अतिपिछड़ा के कोटे में कटौती करेंगे या दलित-महादलित का हिस्सा कम करेंगे. श्री शाह ने कहा कि पिछले 25 साल तक लालू व नीतीश की जोड़ी ने प्रदेश में शासन किया. इस अवधि में देश में बड़ा बदलाव हुआ. प्रगति के पथ पर कई राज्य काफी आगे निकल गये. इसके विपरीत बिहार लगातार पिछड़ता चला गया. राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात सरीखे कई बीमारू राज्य भाजपा के सरकार में आने के बाद विकसित राज्यों की श्रेणी की कतार में खड़े हो गये. आज जहां नयी तकनीकी नित्य आ रही है, वहीं बिहार में हर घर में बिजली तक मयस्सर नहीं हो सकी है. जहां बिजली है वहां 24 घंटे नहीं मिल रही. मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, पुल-पुलिये सरीखे बुनियादी जरूरतों तक को पूरा नहीं किया गया. जिस बिहारी के पसीने से देश के अन्य राज्य विकसित हो गये, उनका अपना प्रदेश ही पिछड़ा रहा गया. इसलिए इस बार सभी लोगों ने फैसला ले लिया है कि इस बार प्रदेश में राजग की सरकार बनायेंगे. अगर महागंठबंधन की सरकार बनी तो इसे लालू प्रसाद ही चलायेंगे. कारण नीतीश कुमार महज मुखौटा मात्र ही हैं. अगर लालू प्रसाद की सरकार बनी तो आतंक राज फिर से कायम हो जायेगा. लालू व नीतीश के पास कोई मुद्दा है ही नहीं. उनके भाषण में सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही रहते हैं. वे अगड़ी व पिछड़ी की लड़ाई की बात करते हैं. राजग भी अगड़ी व पिछड़ी की ही लड़ाई की बात करती है. फर्क बस इतना है कि हम अगड़ा व पिछड़ा बिहार की बात करते हैं, जबकि महागंठबंधन जाति के आधार पर लड़ाई लड़ रही है. युवाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. यहीं उन्हें अपने परिजनों के साथ सारी सुख-सुविधा मिले इसके लिए विकसित बिहार की बुनियाद केवटी के भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक कुमार को विजयी बनाकर आप मतदाताओं को डालनी है. पिछले तीन चरण के चुनाव में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जो गुस्सा के साथ ही अन्य संपूर्ण बिहारवासियों की आंखों में परिवर्तन की जो ललक देखी है, उससे स्पष्ट हो गया है कि 8 नवंबर को दोपहर 2 बजे तक सूबे में दो तिहाई बहुमत से राजग की सरकार बनने का परिणाम आ जायेगा. बॉक्स:::::::::::::::::::::::10 वर्ष में जाना पड़ा परदेस: सन ऑफ मल्लाहसन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने कहा कि मात्र दस वर्ष की आयु में उन्हें रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ा. आज उन्होंने एक मुकाम हासिल कर लिया है, लेकिन तमन्ना है कि सूबे में ऐसी सरकार बने जिससे किसी दूसरे मुकेश सहनी को अपना घर-बार व परिजनों से दूर रोजी-रोटी के लिए नहीं जाना पड़े. हम नीतीश कुमार के पास भी गये थे. शुरू में उन्होंने हमें झांसा दिया, लेकिन बहुत जल्द ही हमें पता चल गया कि इनके पास विकास की कोई नीति ही नहीं है. वहीं भाजपा के नेतृत्ववाली एनडीए का एजेंडा ही विकास आधारित है. मौके पर रालोसपा के एमएलसी सत्येंद्र कुशवाहा ने महागंठबंधन के नेताओं को बहुरुपिया करार देते कहा कि सूबे को लूटनेवाले अब आरक्षण का हक छीनने की जुगत भिड़ा रहे हैं. सांसद हुकुमदेव नारायण यादव व भाजपा प्रत्याशी श्री यादव ने विकास कार्य का हवाला देते हुए विजयश्री का आशीर्वाद देने की अपील की. संचालन सिंहवाड़ा मंडल भाजपा अध्यक्ष विजय कुमार ने किया.
लालू-नीतीश बतायें, किसके हस्सिे से काटेंगे आरक्षण: शाह
लालू-नीतीश बतायें, किसके हिस्से से काटेंगे आरक्षण: शाह भाजपा नहीं होने देगी आरक्षण में कोई बदलावराजग लड़ रहा अगड़ा-पिछड़ा बिहार का समर, वे लड़ रहे जाति आधारित लड़ाईअमित शाह ने दिया महागंठबंधन के एक-एक बयान का जवाबफोटो. 14 परिचय. सिंहवाड़ा के सिमरी में जनसभा को संबोधित करते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, साथ में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement