10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन

जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन आरके पब्लिक स्कूल के सातवीं के छात्र लक्ष्य श्रीवास्तव ने अपने जन्मदिन पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन31जीडब्लूपीएच16-शिविर का उदघाटन करती नगर अध्यक्ष पिंकी केसरी31जीडब्लूपीएच12-रक्दान करती लक्ष्य की मां निहारिका श्रीवास्तव व अन्यप्रतिनिधि गढ़वा आज के दौर में जहां बच्चे अपने जन्मदिन पर अपने अभिभावकों से कई फरमाईश करते […]

जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन आरके पब्लिक स्कूल के सातवीं के छात्र लक्ष्य श्रीवास्तव ने अपने जन्मदिन पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन31जीडब्लूपीएच16-शिविर का उदघाटन करती नगर अध्यक्ष पिंकी केसरी31जीडब्लूपीएच12-रक्दान करती लक्ष्य की मां निहारिका श्रीवास्तव व अन्यप्रतिनिधि गढ़वा आज के दौर में जहां बच्चे अपने जन्मदिन पर अपने अभिभावकों से कई फरमाईश करते हैं,वहीं सातवीं कक्षा के छात्र लक्ष्य श्रीवास्तव ने अपने जन्मदिन पर केक काटकर खुशियां मनाने की बजाय रक्तदान शिविर लगाने के लिए अपनी मां निहारिका श्रीवास्तव व अन्य परिजनों को प्रेरित किया. शुक्रवार की शाम स्थानीय मंगलम परिसर में आयोजित शिविर का उदघाटन नगर अध्यक्ष पिंकी केसरी,विजय कुमार केसरी व युवा समाजसेवी डॉ पातंजलि केसरी ने किया. इस अवसर पर पिंकी केसरी ने कहा कि लक्ष्य द्वारा उठाया गया यह कदम काफी सराहनीय है. उसके इस पहल से अन्य लोग प्रेरित होंगे. डॉ पातंजलि केसरी ने कहा कि जिस उम्र में बच्चे गिफ्ट व खिलौने जैसी फरमाईश करते हैं उस उम्र में लक्ष्य ने एक मिसाल कायम किया है. विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी ने कहा कि गढ़वा समाजसेवियों का गढ़ है,लेकिन आज इस बच्चे ने सभी को मात दे दी. कार्यक्रम का संचालन रवि अग्रवाल ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें