लीड ़ 40 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने जायेंगे टाटीझरिया प्रखंड टाटीझरिया. टाटीझरिया प्रखंड में 40 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने जायेंगे. पंचायत चुनाव के पहले चरण में टाटीझरिया में 266 लोगों ने नामांकन परचा भरा. इनमें आठ पंचायत के आठ मुखिया पद के लिए 71 लोगों ने नामांकन किया. इनमें 24 महिला और 47 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं. जबकि 97 वार्ड सदस्य पद के लिए 195 लोगों ने नामांकन परचा भरा है. इनमें 105 महिला और 90 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं. 40 वार्डों में वार्ड सदस्य पद के लिए एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन भरा है. जिससे इन वार्डों से 40 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने जायेंगे. इनमें खैरा पंचायत के वार्ड संख्या पांच के सात, आठ, झरपो पंचायत से वार्ड एक, 10, भराजो पंचायत से वार्ड एक, दो, आठ, 10, 11, डहरभंगा से एक, दो, चार, पांच, छह, नौ, 11, धर्मपुर से पांच, 10, 11, 12, डुमर से पांच, छह, आठ, 10, 11, 12, 13, 15, टाटीझरिया से चार, पांच, नौ, 11, 12, 13, बेड़म से एक, चार, पांच, नौ, वार्ड से उम्मीदवार निर्विरोध चुने जायेंगे. स्क्रूटनी शुरू : टाटीझरिया प्रखंड में मुखिया और वार्ड सदस्य पद के लिए भरे गये नामांकन प्रपत्र की जांच की गयी. पहले दिन 25 मुखिया उम्मीदवार के नामांकन प्रपत्र की जांच की गयी. जांच में निर्वाची पदाधिकारी हीरा कुमार, एआरओ अशोक कुमार, चंदन कुमार बेरा, जयप्रकाश सिंह, ज्ञानी राम, निरंजन हजाम, इदरीश शामिल थे. वार्ड सदस्य के प्रपत्रों की जांच बीडीओ मोनी कुमारी, एआरओ रमारमन सिंह, श्याम किशोर झा, जगदीश राम, राजकुमार सिन्हा ने किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
लीड ़ 40 वार्ड सदस्य नर्विरिोध चुने जायेंगे
लीड ़ 40 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने जायेंगे टाटीझरिया प्रखंड टाटीझरिया. टाटीझरिया प्रखंड में 40 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने जायेंगे. पंचायत चुनाव के पहले चरण में टाटीझरिया में 266 लोगों ने नामांकन परचा भरा. इनमें आठ पंचायत के आठ मुखिया पद के लिए 71 लोगों ने नामांकन किया. इनमें 24 महिला और 47 पुरुष उम्मीदवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement