15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RTI कार्यकर्ता पर हमला, आरोपी शिवसेना से बरखास्त

मुंबई: शिवसेना की युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने आज बताया कि लातूर के मराठवाडा क्षेत्र में आरटीआई (सूचना का अधिकार) कार्यकर्ता के मुंह पर कालिख पोतने वाले शिवसेना कार्यकर्ताओं को पार्टी ने बर्खास्त कर दिया है. शिवसेना के इस फैसले के बाद आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा, अगर शिवसेना ने यह फैसला लिया है […]

मुंबई: शिवसेना की युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने आज बताया कि लातूर के मराठवाडा क्षेत्र में आरटीआई (सूचना का अधिकार) कार्यकर्ता के मुंह पर कालिख पोतने वाले शिवसेना कार्यकर्ताओं को पार्टी ने बर्खास्त कर दिया है. शिवसेना के इस फैसले के बाद आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा, अगर शिवसेना ने यह फैसला लिया है तो मैं इसका स्वागत करता हूं.

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने ट्वीट किया, ‘‘लातूर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सुना. पार्टी ऐसे शर्मनाक कृत्य की दृढता से निंदा करती है. जो भी इसमें शामिल थे उन्हें पार्टी से हटा दिया गया है.’ हाल में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब के विमोचन समारोह के आयोजक ‘ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन’ के अध्यक्ष सुधीन्द्र कुलकर्णी पर कालिख पोतने की हाई प्रोफाइल आपराधिक घटना के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कल लातूर में आरटीआई कार्यकर्ता मल्लिकार्जुन भायकट्टी पर हमला किया और उनके चेहरे पर कालिख पोत दी.
स्थानीय शिक्षण संस्थान परिसर के निर्माण कार्य में कथित अनियमितताओं का खुलासा करने की धमकी देने के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उन्हें बुरी तरह से पीटा और उनके चेहरे पर स्याही पोत दी. भायकट्टी ने आरटीआई से मिले जवाब के जरिए यह खुलासा किया था कि लातूर-नांदेड मार्ग पर चार मंजिली इमारत और लडकों के छात्रावास के निर्माण में करीब 14,000 स्क्वायर फुट अवैध निर्माण किया गया.
लातूर में शिवसेना कार्यकर्ता अभय सालुंखे ने भायकट्टी को एक ‘ब्लैकमेल करने वाला’ बताया और हमले को उचित ठहराया . घायल कार्यकर्ता को लातूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच, लातूर पुलिस ने घटना के संबंध में 26 लोगों को हिरासत में लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें