Advertisement
आंधी व ओलावृष्टि ने मचायी तबाही, फसल बर्बाद
कई घर व पेड़ गिरे, अंधेरे में डूबे गांव, आवागमन प्रभावित, ग्रामीण परेशान मनोहरपुर /आनंदपुर : गुरुवार की रात को हुई आंधी, पानी व ओलावृष्टि से पश्चिमी िसंहभूम के कई इलाकों में भारी नुकसान व तबाही हुई है. मनोहरपुर में छिटपुट नुकसान के अलावा आनंदपुर प्रखंड के रुंघीकोचा पंचायत के सुदूरवर्ती गांवों उंडुदा-गुंडीउली सीमान में […]
कई घर व पेड़ गिरे, अंधेरे में डूबे गांव, आवागमन प्रभावित, ग्रामीण परेशान
मनोहरपुर /आनंदपुर : गुरुवार की रात को हुई आंधी, पानी व ओलावृष्टि से पश्चिमी िसंहभूम के कई इलाकों में भारी नुकसान व तबाही हुई है. मनोहरपुर में छिटपुट नुकसान के अलावा आनंदपुर प्रखंड के रुंघीकोचा पंचायत के सुदूरवर्ती गांवों उंडुदा-गुंडीउली सीमान में लगे धान की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गयी.
वहीं गोइलकेरा और लोटापहाड़ इलाके में भी काफी बर्बादी हुई है. चाईबासा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी बािरश और ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है. कई घरों में पानी घुसने और पेड़ उखड़ने की खबर है. आंधी-पानी से िबजली व्यवस्था भी प्रभािवत हुई है. कई इलाके रात से ही अंधेरे में हैं. बेमौसम हुई तेज बारिश से सबसे अिधक नुकसान आनंदपुर प्रखंड में हुआ है.
रुंघीकोचा-बुरुकसाई मार्ग मेंं जगह-जगह पेड़ गिर गये हैं. पेड़ गिरने से इसी मार्ग पर कलवर्ट क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे आवागमन ठप हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement