सीतामढ़ी : एसएसबी 51 वीं बटालियन के तत्वावधान में गत 26 से 31 अक्तूबर तक सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया गया. इसके तहत 26 अक्तूबर को बतौर मुख्य अतिथि द्वितीय सेनानायक मुन्ना सिंह व जय गोपाल नामासूद्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने भ्रष्टाचार पर अपना-अपना विचार व्यक्त किया. एसएसबी जवानों व चाईल्ड लाईन कर्मियों ने अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में पारदर्शिता बरतने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने व भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिए निर्बाध रूप से कार्य करने , अपने संगठनों को गौरवशाली बनाने व देश वासियों के सिद्धांतों पर आधारित सेवा प्रदान करने संकल्प लिया. साथ हीं भ्रष्टाचार से निरंतर लड़ने की कसम खायी.
बताया 27 से 31 अक्तूबर तक वाहिनी मुख्यालय समेत अन्य जगहों पर परिचर्चा व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन होता रहेगा. मौके पर चाईल्ड समन्वयक कमलेश कुमार झा, परिहार चाईल्ड लाइन के टीम लीडर रविंद्र कुमार व मुकेश कुमार के अलावा प्राथमिक विद्यालय, बुधविहार के प्रधानाध्यापक दिनेश राम, मवि बेला में छपकौनी के प्रधानाध्यापक हरिनारायण प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.