कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर इलाके में देशी शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार मृतक इलाके के गंगारामपुर का निवासी अभिजीत करन तथा तपन हालदार है.
इन लोगों ने बुधवार की शाम को स्थानीय देशी शराब की दुकान से चुल्लू खरीदा था. रात में तबियत बिगड़ने की वजह से दोनों को बांगुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी.
इस घटना का अभियुक्त गुड्डू फरार है. पुलिस इस घटना के आराेपी की तलाश कर रही है. उल्लेखनीय है कि दक्षिण 24 परगना के कई इलाकों में देशी शराब का कारोबार जोर शोर के साथ जारी है. पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है. इसके बाद भी पुलिस प्रशासन की ओर से इसकी रोक थाम के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है.