मेदिनीनगर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के साथ-साथ द्वितीय चरण में होने वाले चुनाव के भी नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हुई. प्रथम चरण में जिन इलाकों में चुनाव होना है, वहां शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन था. शुक्रवार को प्रथम चरण के लिए जिला परिषद पद के लिए आठ अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया.
हैदरनगर जिप क्षेत्र से वकील मेहता, हुसैनाबाद दक्षिणी जिप क्षेत्र श्यामदुलारी देवी, पीपरा जिप क्षेत्र से पार्वती देवी, हुसैनाबाद मध्य जिप क्षेत्र से नागेंद्र सिंह, मोहम्मदगंज जिप क्षेत्र से आशा देवी, उंटारीरोड से जिप सदस्य अरविंद सिंह, सुषमा देवी, लालचंद राम ने नामांकन का परचा दाखिल किया.
जबकि दूसरे चरण के नामांकन के पहले दिन शुक्रवार को पड़वा जिप क्षेत्र से सुधा देवी, नावाबाजार जिप क्षेत्र से अनुज भुइयां, कामेश्वर पासवान व पाटन पश्चिमी क्षेत्र से जिप सदस्य रमेश सिंह उर्फ भोला सिंह ने नामांकन परचा दाखिल किया.
पंसस पद के लिए नौ प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन के अंतिम दिन उंटारीरोड प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से पंसस पद के पांच अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को सदर एसडीओ कार्यालय में नामांकन परचा दाखिल किया. जिसमें लहर बंजारी पंचायत से देवकुमार सिंह, मुरमा कला पंचायत से महेंद्रनाथ दुबे, मुरमा खुर्द पंचायत से ललिता देवी, उर्मिला देवी व करकटा पंचायत से समुद्री देवी ने नामांकन परचा दाखिल किया.
जबकि दूसरे चरण के नामांकन के पहले दिन पडवा प्रखंड के विभिन्न पंचायत के चार अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया. जिसमें पड़वा पंचायत के उपेंद्र कुमार चौहान, सत्येंद्र कुमार ठाकुर, गाडीखास पंचायत के शिवकुमार साव व कजरी पंचायत के सुचिता देवी ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया.