रांची : बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर दूसरे दिन भी झारखंड के कई जिलों में रहा. इस कारण गुरुवार की शाम से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कहीं-कहीं ओले भी पड़े हैं. लगातार बारिश से अचानक ठंड बढ़ गयी है. अब तक करीब 40 मिमी वर्षा रिकाॅर्ड किया गया है.
बारिश से शहर अस्त-व्यस्त हो गया. एयरपोर्ट स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी बीके मंडल के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड के कई जिलों में है. इसका असर अगले 24 घंटे तक रह सकता है. इसके बाद आकाश साफ हो सकता है.
धान को नुकसान, रबी फसल को होगा फायदा
इस बारिश से धान की फसल को नुकसान हो सकता है. जो फसल पक कर तैयार है, उसे नुकसान हो सकता है. बीएयू के मौसम खेती परामर्श केंद्र के नोडल अधिकारी सह मौसम वैज्ञानिक डॉ ए वदूद के अनुसार अभी धान की कटाई नहीं करें. मिट्टी की नमी का फायदा उठायें. जमीन को जोत कर रबी की खेती के लिए तैयार कर लें.
अधिकतम तापमान पांच डिग्री सेसि गिरा
राजधानी का अधिकतम तापमान पांच डिग्री सेसि से अधिक गिर गया है. शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया गया. दो दिन पहले राजधानी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेसि के आसपास था. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री सेसि नीचे रिकाॅर्ड किया गया. शुक्रवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेसि रहा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण दिन भर ठंड का एहसास हुआ.