अमरजीवी पोट्टीश्रीरामलू को श्रद्धांजलि देकर आंध्रा डे मनायेंगे आंध्रावासी ये कार्यक्रम होंगे –साकची एडीएल में रंगारंग म्यूजिकल नाइट-बिष्टुुपुर राममंदिर व कदमा आंध्रा एसोसिएशन में श्रद्धांजलि व पूजा अर्चना-तेलगू यूथ फेडरेशन बिष्टुपुर में रक्तदान शिविर लगायेगा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरलौहनगरी में पहली नवंबर आंघ्रा दिवस के मौके पर आंध्रावासी महानायक सह अमरजीवी पोट्टीश्रीरामलू को याद करेंगे और उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लेंगे. आंध्रा प्रदेश को अलग राज्य का दर्जा दिलाने के लिए आंदोलन करने वाले महानयक पोट्टीश्रीरामलू ने 58 दिनों तक भूख-हड़ताल कर प्राण तक आहूति दे दी. आंध्र प्रदेश की स्थापना अक्तूबर 1952 में हुई और 1 नवंबर 1953 को स्थापना दिवस के रूप में हर साल आंध्रा दिवस मनाया जाता है. आंध्रा डे के मौके पर शनिवार शाम छह से साकची एडीएल सोसाइटी प्रांगण में आंध्रा प्रदेश की प्रसिद्ध गीत-संगीत पार्टी रौशनलाल ओल्ड आरर्केस्ट्रा रंगारंग गीत-संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी. इसमें 25 कलाकारों की टीम कलाकार राजू के नेतृत्व में अपनी प्रस्तुति देंगे. इस टीम में नेत्रहीन कलाकार के वेंकट सुरेश अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. वहीं बिष्टुपुर आंध्र भक्त श्रीरामंदिरम अौर कदमा आंध्रा एसोसिएशन में सादगी से पोट्टीश्रीरामलू को श्रद्धांजलि दी जायेगी. जबकि तेलगु यूथ फेडरेशन के बैनर तले बिष्टुपुर में रक्तदान शिविर लगाया जायेगा.
Advertisement
अमरजीवी पोट्टीश्रीरामलू को श्रद्धांजलि देकर आंध्रा डे मनायेंगे आंध्रावासी
अमरजीवी पोट्टीश्रीरामलू को श्रद्धांजलि देकर आंध्रा डे मनायेंगे आंध्रावासी ये कार्यक्रम होंगे –साकची एडीएल में रंगारंग म्यूजिकल नाइट-बिष्टुुपुर राममंदिर व कदमा आंध्रा एसोसिएशन में श्रद्धांजलि व पूजा अर्चना-तेलगू यूथ फेडरेशन बिष्टुपुर में रक्तदान शिविर लगायेगा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरलौहनगरी में पहली नवंबर आंघ्रा दिवस के मौके पर आंध्रावासी महानायक सह अमरजीवी पोट्टीश्रीरामलू को याद करेंगे और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement