योग संयम व आत्मनियंत्रण में सहायक : एसडीपीओअग्रसेन डीएवी में योग एवं जूडो प्रतियोगिता 30 कुजू: दीप प्रज्जवलित करते एसडीपीओ व अन्य, 30 कुजू ए: योग करते प्रतिभागी कुजू. अनुशासन ही देश को महान बनाता है. हम किसी भी कार्य को अनुशासन में रह कर करें, तो वह सरल पूर्वक हो जाता है. यह बातें रामगढ़ एसडीपीओ दीपक कुमार ने कही. वे शुक्रवार को अग्रसेन डीएवी भरेचनगर सांडी में आयोजित कलस्टर स्तरीय योग एवं जूडो प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि योग संयम एवं आत्मनियंत्रण का पाठ सिखाने के साथ-साथ सहन शक्ति व धैर्य को बढ़ाने में सहायक होता है. जबकि जूडो आत्मरक्षा का प्रमुख हथियार है. विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार मिश्र ने कलस्टर व जोनल स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करने की अनुशंसा के लिए डीएवी के प्रति अाभार जताया. बालिका वर्ग कलस्टर योग प्रतियोगिता में प्रथम अग्रसेन डीएवी भरेचनगर, द्वितीय डीएवी रजरप्पा, तृतीय डीएवी हजारीबाग की प्रतिभागी रही. जबकि बालक वर्ग योग प्रतियोगिता में प्रथम अग्रसेन डीएवी भरेचनगर, द्वितीय डीएवी हजारीबाग व तृतीय डीएवी आरा रहा. बालक एवं बालिका जूडो प्रतियोगिता चल रही है. प्रतियोगिता में 25 विद्यालय के लगभग 200 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए. जो जोनल स्तर पर जूडो एवं योग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एसएन पांडये व केएम झा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्राचार्य आरके राय, ओपी यादव, एनपी यादव, किरण यादव, एस मिश्रा, पी सिंह, आर प्रसाद, यूके राय, आरआर झा के अलावे बलजीत सिंह बेदी, गया प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
योग संयम व आत्मनियंत्रण में सहायक : एसडीपीओ
योग संयम व आत्मनियंत्रण में सहायक : एसडीपीओअग्रसेन डीएवी में योग एवं जूडो प्रतियोगिता 30 कुजू: दीप प्रज्जवलित करते एसडीपीओ व अन्य, 30 कुजू ए: योग करते प्रतिभागी कुजू. अनुशासन ही देश को महान बनाता है. हम किसी भी कार्य को अनुशासन में रह कर करें, तो वह सरल पूर्वक हो जाता है. यह बातें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement