10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध मिनी शराब फैक्टरी का भंडाफोड़

अवैध मिनी शराब फैक्टरी का भंडाफोड़सालमपाथर में छापा : 96 बोतल विदेशी शराब व 46 बोतल रम जब्त (फ्लैग)-फोटो : 30 प्रिय-8,9,10 (जब्त शराब की बोतल व अन्य सामग्री)आदित्यपुर. सरायकेला-खरसावां पुलिस ने कांड्रा थाना अंतर्गत सालमपाथर निवासी संजय मुर्मू व मंगल मुर्मू के घर में अवैध रूप से चल रही एक विदेशी शराब फैक्टरी का […]

अवैध मिनी शराब फैक्टरी का भंडाफोड़सालमपाथर में छापा : 96 बोतल विदेशी शराब व 46 बोतल रम जब्त (फ्लैग)-फोटो : 30 प्रिय-8,9,10 (जब्त शराब की बोतल व अन्य सामग्री)आदित्यपुर. सरायकेला-खरसावां पुलिस ने कांड्रा थाना अंतर्गत सालमपाथर निवासी संजय मुर्मू व मंगल मुर्मू के घर में अवैध रूप से चल रही एक विदेशी शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 96 बोतल तैयार विदेशी शराब, 46 बोतल तैयार रम, एक 200 लीटर के ड्रम भरा 200 लीटर स्प्रीट जैसा पदार्थ, हजारों शराब की खाली बोतल, 20 हजार विभिन्न ब्रांड के ढक्कन, लगभग 35 हजार विभिन्न शराब कंपनी के ब्रांड स्टीकर, ढक्कन सील करने वाली मशीन, एक हॉट एयर गन, 13 काला गैलन जब्त किया है. इसके अलावा शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल व तीन मोबाइल भी जब्त किया है. इस मामले में संजय मुर्मू, कारोबारी जमशेदपुर निवासी संजय सिंघानियां व शराब माफिया रीतेश के विरूद्ध कांड्रा कांड संख्या-44/15 दिनांक 30.10.15 भादवि की धारा 467/468/471/420/272/482/485/34 एवं 47(ए)/47(एफ) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.सितंबर से चल रही थी फैक्टरीछापामारी के दौरान जब्त कागजात व ग्रामीणों के अनुसार उक्त फैक्टरी पिछले सितंबर माह से चल रहा था. पुलिस ने कहा कि चुनाव को देखते हुए अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें