फाइनांस कंपनी के फरजी क्रेडिट कार्ड पर एलसीडी टीवी खरीदनेवाला तीन गिरफ्तारसंवाददाता, रांची सुखदेवनगर पुलिस ने एक फाइनांस कंपनी के फरजी क्रेडिट कार्ड पर 45 हजार का एलसीडी खरीदनेवाले संतोष राय व उनके दो मित्रों को गिरफ्तार किया है़ इस संबंध में एलसीडी दुकान के संचालक शिव प्रकाश सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है़ क्या है मामला दारोगा आरके वर्मा ने बताया कि संतोष राय पहले उसी फाइनांस कंपनी में कार्यरत था़ इसलिए उसे सारी जानकारी थी़ संतोष ने विनोद कुजूर के आइडी में अपना फोटो लगाकर उससे 45 हजार का एलसीडी खरीदा़ दुकान में कार्ड के सही मालिक विनोद कुजूर के अलावा अपना नंबर भी दे दिया़ दुकान वाले ने टीवी इनस्टॉल करने के लिए विनोद कुजूर को फाेन किया़ विनोद कुजूर ने कहा कि उन्होंने कोई टीवी नहीं खरीदी है़ उसके बाद दुकान वाले को समझते देर नहीं लगी कि कोई व्यक्ति ठगी कर रहा है़ दुकानदार ने दूसरे नंबर पर फोन कर कहा कि टीवी के साथ एक स्क्रैच कार्ड था, स्क्रैच करने पर आपको डीवीडी मिली है़ आप उसे ले जाये़ं संतोष राय ने दो युवकों को डीवीडी लेने के लिए भेजा़ दुकानदार ने उन युवकों को बैठा कर पुलिस को सूचना दी़ उन युवकों की निशानदेही पर संतोष राय को गिरफ्तार कर लिया गया़
फाइनांस कंपनी के फरजी क्रेडिट कार्ड पर एलसीडी टीवी खरीदनेवाला तीन गिरफ्तार
फाइनांस कंपनी के फरजी क्रेडिट कार्ड पर एलसीडी टीवी खरीदनेवाला तीन गिरफ्तारसंवाददाता, रांची सुखदेवनगर पुलिस ने एक फाइनांस कंपनी के फरजी क्रेडिट कार्ड पर 45 हजार का एलसीडी खरीदनेवाले संतोष राय व उनके दो मित्रों को गिरफ्तार किया है़ इस संबंध में एलसीडी दुकान के संचालक शिव प्रकाश सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है़ क्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement