12 नवंबर से आरएसए तेज करेगा आंदोलन छात्रहित में कोई काम नहीं किये जाने का लगाया आरोपसंवाददाता, छपराजयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति को यदि उनके पद से हटाया नहीं जाता है, तो शोध विद्यार्थी संगठन आगामी 12 नवंबर से अपने आंदोलन को तेज करेगा. उक्त बात संगठन के संयोजक धीरज सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि वीसी के कार्यकाल में छात्रहित व पठन-पाठन का कोई कार्य नहीं हुआ. केवल परीक्षाएं हुईं, मगर परीक्षाफल प्रकाशित नहीं किया गया. स्नाकोत्तर के प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं एक वर्ष पूर्व हुईं, मगर आज तक उनका परीक्षाफल नहीं निकला. पांच माह पूर्व त्रुटियों की भरमार के साथ स्नातक प्रथम खंड का रिजल्ट निकाला भी गया, तो आज तक छात्रों को उसका अंक पत्र प्राप्त नहीं हो सका. येन-केन प्रकारेण थर्ड पार्ट की परीक्षा की घोषणा की गयी है. श्री सिंह ने कहा कि यदि विवि केवल परीक्षा ले और उनका रिजल्ट न दे, तो ऐसी परीक्षाओं का क्या लाभ. उन्होंने कहा कि आरएसए आंदोलन चला कर ऐसे मामलों को उजागर करने का कार्य करेगा.
12 नवंबर से आरएसए तेज करेगा आंदोलन
12 नवंबर से आरएसए तेज करेगा आंदोलन छात्रहित में कोई काम नहीं किये जाने का लगाया आरोपसंवाददाता, छपराजयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति को यदि उनके पद से हटाया नहीं जाता है, तो शोध विद्यार्थी संगठन आगामी 12 नवंबर से अपने आंदोलन को तेज करेगा. उक्त बात संगठन के संयोजक धीरज सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement