12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमकंडा : अंतिम दिन 27 लोगों ने परचा दाखिल किया

रमकंडा : अंतिम दिन 27 लोगों ने परचा दाखिल किया 30जीडब्ल्यूपीएच22-ढोल-नगाड़े के साथ विभिन्न पदों के प्रत्याशी पहुंचे निर्वाची कार्यालय रमकं डा(गढ़वा). पंचायत चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन रमकंडा प्रखंड में एक मुखिया पद के प्रत्याशी सहित 28 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. मुखिया पद के लिए रक्शी पंचायत से विरेंद्र केसरी की पत्नी […]

रमकंडा : अंतिम दिन 27 लोगों ने परचा दाखिल किया 30जीडब्ल्यूपीएच22-ढोल-नगाड़े के साथ विभिन्न पदों के प्रत्याशी पहुंचे निर्वाची कार्यालय रमकं डा(गढ़वा). पंचायत चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन रमकंडा प्रखंड में एक मुखिया पद के प्रत्याशी सहित 28 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. मुखिया पद के लिए रक्शी पंचायत से विरेंद्र केसरी की पत्नी सुनीता देवी ने निर्वाची पदाधिकारी दयाशंकर प्रसाद जायसवाल के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं वार्ड पार्षद के 27 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. इनमें रमकंडा प्रखंड के वार्ड दो अलीमुद्दीन अंसारी, छह से लीलावती देवी, 10 से किरण देवी, 11 से वि6नय मोची एवं 14 से कोशिला देवी, रक्शी पंचायत के वार्ड एक से धनबरती देवी, दो से सुखलाल भुईंया, चार से मुकेश केसरी व विजय सोनी, छह से देवंती देवी व सूर्यपति देवी, 10 से जशपति देवी, 11 से मोहमानी देवी एवं 12 से सुरेंद्र यादव, हरहे पंचायत के वार्ड दो से सुगंती देवी, चेटे पंचायत के वार्ड पांच से राजरूप परहिया, आठ से रामनाथ परहिया ने पर्चा दाखिल किया. इसी तरह उदयपुर पंचायत के वार्ड चार से गफ्फू र मियां, बिराजपुर पंचायत के वार्ड चार से सिसिलिया देवी, नौ से सुरेंद्र कोरवा, 12 से रिंकी देवी, बलिगढ़ पंचायत के वार्ड चार से सुनील कोरवा, सात से घनश्याम यादव एवं बसंती देवी ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी नुमान अंसारी,सूर्यदेव सिंह, इस्हाक अंसारी, अफ्रेम टोप्पो, नरेंद्र प्रसाद एवं सत्यनारायण बैठा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें