इंतजार, मतगणना हो जाये, फिर सब ठीक हो जायेगाइंट्रो : हम घर से ऑफिस के लिए पहले निर्धारित समय पर निकलते थे. क्या आज भी उसी समय निकलते हैं. पहले इतनी परेशानी झेला करते थे क्या. पिछले कुछ वर्षों में शहर के हालात बदल गये हैं. ट्रैफिक की परेशानी, अतिक्रमण का संकट, गंदगी और कूड़े-कचरे. ये लाइलाज समस्याएं बन गयी हैं. दूसरी तरफ जिला प्रशासन का कहना है कि थोड़ा इंतजार कीजिए, मतगणना हो जाये और फिर सब ठीक हो जायेगा. ट्रैफिक की समस्या खत्म हो जायेगी. चुनाव कार्य में अधिकारी और कर्मचारी फंसे हुए हैं. मतगणना के बाद फंसे काम भी दूर हो जायेंगे. तो क्या मान लें कि मतगणना के बाद सब ठीक हो जायेगा……………………………………………दफ्तर जाना है, तो तिलकामांझी में जाम से निकलना मुश्किल- डिपो की बस व ऑटो वाले बीच सड़क पर ही बैठाते हैं सवारी ललित की लाइव रिपोर्ट तिलकामांझी चौक -फोटो मनोज शुक्रवार को सुबह के नौ बजे हैं. पथ परिवहन निगम की बस डिपो से निकल कर रुक-रुक कर तिलकामांझी चौक की ओर बढ़ रही है. तिलकामांझी चौक से बरारी की ओर आनेवाली गाड़ियों की भी लंबी कतार बस के पीछे लगनी शुरू हो जाती है. एक भी ट्रैफिक पुलिस का जवान वहां नहीं दिखता. वहां जाम लगना शुरू हो गया है. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगनी शुरू हो जाती है. 10 बजते-बजते यह कतार डाॅक्टर कॉलोनी तक लग जाती है. दूसरी सड़कों पर भी जाम की स्थिति बन जाती है. स्कूल, कॉलेज और दफ्तर जानेवाले लोग जाम में फंसे हैं. साढ़े नौ बजे बज्र वाहन तिलकामांझी चौक पहुंचती है ओर उसमें से थाना और ट्रैफिक के जवान गाड़ी से नीचे उतरने के साथ ही जाम को हटाने में लग जाते हैं. लेकिन जाम इस कदर था कि गाड़ी रेंग भी नहीं पा रही थी. सुबह के जाम के पीछे सबसे बड़ा कारण यह बस व ऑटो है. जब जाम तेजी के साथ नहीं हटा, तो ट्रैफिक प्रभारी प्रवीण झा बज्र वाहन से उतरे और जाम हटाना शुरू किया. उन्होंने बस के कंडक्टर को भी डांटा और कहा अगर दूसरे दिन चौक पर सवारी बैठाते दिखे, तो जुर्माना के साथ कड़ी कार्रवाई भी होगी. जाम से दुकानदार से लेकर सभी परेशान जाम के कारण स्थानीय दुकानदार से लेकर राहगीर भी परेशान दिखे. आधे घंटे से जाम में फंसे एक सज्जन ने कहा कि कहां आकर फंस गये. वे कटिहार से नाथनगर की ओर जा रहे थे. उन्होंने अपना नाम मनीष बताया और कहा भाई कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि यह चौक खाली रहे. दुुकानदार भी नौ बजे जैसे ही दुकान खोलते हैं, सड़क पर जाम लगना शुरू हो जाता है. यह सिलसिला शाम तक चलता ही रहता है. लोग भी कम जिम्मेवार नहीं ट्रैफिक प्रभारी प्रवीण झा जाम के पीछे का सबसे बड़ा कारण बस व ऑटो के साथ लोगों को भी मानते हैं. वे कहते हैं कि जाम कितना हटाया जाये. अगर सीधे से जाना है जाम लगा है, तो लोग कुछ मिनट भी खड़ा रहना नहीं चाहते. ओवरटेक कर निकालने की कोशिश में वे और जाम कर देते हैं. अभी चौक पर तीन जवान को लगाया गया है. चुनाव में डियूटी लग जाने से चालीस के बदले मात्र 15 जवान ही बचे हैं. लोगों का दर्द और राय ट्रैफिक व्यवस्था में हो सुधार गृहिणी प्रियंका कुमारी ने बताया कि जब घर से सुबह नौ बजे बच्चे को स्कूल छोड़ने जाती हूं, तब जाम. छुटटी में जब बच्चों को लाती हैं, तो फिर जाम. ट्रैफिक जवान भी खड़ा तमाशा देखते रहते हैं. जाम के कारण बोहनी पर भी आफत दुकानदार विष्णु सर्राफ ने बताया कि जाम के कारण बोहनी पर भी आफत हो जाती है. जाम के कारण सवेेरे और दिन की कमाई खत्म ही हो गयी है. जाम का स्थायी निदान हो चूड़ी व्यवसायी मोइन खां नेे कहा कि जाम का सभी को मिल कर स्थायी निदान के बारे में पहल करनी चाहिए. प्रशासन व शहर के लोग बैठ कर इस बारे में विचार करें.बीच सड़क पर सवारी बैठाने पर लगे रोक छात्र रोमल कुमार सिंह ने बताया कि जाम की समस्या हर दिन की है. इसका सबसे बड़ा कारण बीच सड़क पर बस व ऑटो का खड़ा होना है. इन्हें रोका जाना चाहिए………………………………………………..कहते हैं जिलाधिकारीशहर में ट्रैफिक सहित जाम की समस्या निश्चित तौर पर विकट है. ट्रैफिक रूट को लेकर ट्रैफिक विभाग व अतिक्रमण सहित डिवाइडर व ऑटो स्टैंड आदि के काम नगर निगम द्वारा किये जाने थे. मगर अभी भी चौराहों पर जाम की समस्या बनी हुई है. जिला प्रशासन ने विभिन्न विभागों को 22 अलग-अलग बिंदुओं पर काम करने के लिये कहा था. इस पर चुनावी कार्य खत्म होने के बाद समीक्षा कर ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया जायेगा. आदेश तितरमारे, डीएम, भागलपुर.
इंतजार, मतगणना हो जाये, फिर सब ठीक हो जायेगा
इंतजार, मतगणना हो जाये, फिर सब ठीक हो जायेगाइंट्रो : हम घर से ऑफिस के लिए पहले निर्धारित समय पर निकलते थे. क्या आज भी उसी समय निकलते हैं. पहले इतनी परेशानी झेला करते थे क्या. पिछले कुछ वर्षों में शहर के हालात बदल गये हैं. ट्रैफिक की परेशानी, अतिक्रमण का संकट, गंदगी और कूड़े-कचरे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement