प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे 20 मतदान कर्मी सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आज गिरिडीह. सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर प्रशिक्षण के अंतिम दिन 20 मतदान कर्मी अनुपस्थित रहे, जबकि प्रशिक्षण में 26 मतदान कर्मी शामिल हुए. 46 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए इस विद्यालय के केंद्र पर व्यवस्था की गयी थी. जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया. बताया कि प्रशिक्षण से अनुपस्थित 20 मतदान कर्मियों के बारे में कार्मिक कोषांग को रिपोर्ट भेज दी गयी है. इधर सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में 31 अक्तूबर को 600 सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसकी तैयारी प्रशिक्षण कोषांग की ओर से पूरी कर ली गयी है, जबकि दो नवंबर से सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय, गिरिडीह इंटर उच्च विद्यालय व पचंबा उच्च विद्यालय में द्वितीय चरण का प्रशिक्षण शुरू किया जायेगा. प्रशिक्षण केंद्र के व्यवस्थापक फनिंद्र कुमार ने बताया कि द्वितीय चरण के प्रशिक्षण की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है और तीनों केंद्रों पर 60 मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण के लिए प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.
????????? ?? ????????? ??? 20 ????? ?????
प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे 20 मतदान कर्मी सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आज गिरिडीह. सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर प्रशिक्षण के अंतिम दिन 20 मतदान कर्मी अनुपस्थित रहे, जबकि प्रशिक्षण में 26 मतदान कर्मी शामिल हुए. 46 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए इस विद्यालय के केंद्र पर व्यवस्था की गयी थी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement