मोहनिया में सवारी गाड़ियों पर नहीं रूक रही ओवरलोडिंग अब तक हो चुकी हैं 27 सड़क दुर्घटनाएं चालकों की मनमानी बन रही लोगों का काल प्रतिनिधि, मोहनिया/नुआंव मोहनिया क्षेत्र में सवारी गाडि़यों पर ओवरलोडिंग थमने का नाम नहीं ले रही है. खास तौर पर मोहनिया-बक्सर रूट पर चलने वाली सवारी गाड़ियों के चालक यात्रियों को ऊपर-नीचे खचाखच भर कर चलते हैं. इसका परिणाम यह है कि मोहनिया क्षेत्र में सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. नहीं होता है नियमों का पालन परिवहन विभाग के पदाधिकारियों के लिए मोहनिया से गुजरने वाले दो नेशनल हाइवे हैं. ऐसे में हादसे भी ज्यादा होते हैं. पुलिस भी ओवरलोडेड सवारी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही. ऐसे में धड़ल्ले से ओवरलोडिंग की जा रही है, जबकि मोटर अधिनियम में जिक्र किया गया है कि सीट से अधिक सवारी लेकर चलना जुर्म है. वाहनों पर झूल कर यात्रा करते हैं लोग सीटें बराबर तो क्या वाहनों की छतों पर बैठने के अलावा वाहनों के बगल, पीछे झूलने और यहां तक कि बोनट पर भी बैठा कर और खुद चालक सीट के आधा भाग पर यात्रियों को बैठाने के बाद अपने शरीर का आधा भाग गाड़ी से बाहर निकाल कर वाहन चलाते हैं. बोनट पर बैठे यात्रियों से जहां सही तरीके से आगे से आने वाले गाडि़यों को देखने में परेशानी होती है वहीं ओवर लोड वाहन को चलाने में भी काफी दिक्कत होने के बाद भी चालक लोगों की जान को जोखिम में डालने से पीछे नहीं रहते हैं. मोहनिया से गुजरने वाली नेशनल हाइवे पथों को छोड़ दिया जाय, तो विभिन्न सड़कों पर जनवरी से लेकर 20 अक्तूबर तक 27 छोटी बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. इनमें अब तक लगभग नौ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 33 लोग घायल हो चुके हैं. इनमें लगभग सात दुर्घटनाएं ओवरलोडिंग के कारण हुई है. धड़ल्ले से चलते हैं ओवरलोडेड वाहन देखा जाये तो सारे नियमों को ताख पर रख कर सवारी गाड़ियों के चालक धड़ल्ले से यात्रियों को ऊपर नीचे भर कर वाहनों को चलाते हैं. इनके अंदर कानून व प्रशासन का भय नहीं है. इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती. मोहनिया प्रवर्तन अवर निरीक्षक सुमंत कुमार सिन्हा ने बताया कि चुनाव के दौरान जांच की गयी थी. ऐसे वाहनों पर चेकिंग कर कार्रवाई की जायेगी……………….फोटो…………..8.मोहनिया-रामगढ़ पर से गुजर रहा ओवर लोडेड सवारी वाहन
BREAKING NEWS
मोहनिया में सवारी गाड़ियों पर नहीं रूक रही ओवरलोडिंग
मोहनिया में सवारी गाड़ियों पर नहीं रूक रही ओवरलोडिंग अब तक हो चुकी हैं 27 सड़क दुर्घटनाएं चालकों की मनमानी बन रही लोगों का काल प्रतिनिधि, मोहनिया/नुआंव मोहनिया क्षेत्र में सवारी गाडि़यों पर ओवरलोडिंग थमने का नाम नहीं ले रही है. खास तौर पर मोहनिया-बक्सर रूट पर चलने वाली सवारी गाड़ियों के चालक यात्रियों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement