13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त स्कूल में ही कराएं नामांकन

सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त स्कूल में ही कराएं नामांकनवरीय संवाददाताभागलपुर. कई स्कूलों को पास सीबीएसइ का एफिलियेशन नहीं होता है. कई ऐसे स्कूल हैं, जिनके पास स्कूल तो एक है, लेकिन कैंपस कई हैं. कुछ स्कूलों ने अलग-अलग एरिया में ब्रांच स्कूल खोल रखे हैं. सीबीएसइ के पास इन स्कूलों ने अपने ब्रांच स्कूल के […]

सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त स्कूल में ही कराएं नामांकनवरीय संवाददाताभागलपुर. कई स्कूलों को पास सीबीएसइ का एफिलियेशन नहीं होता है. कई ऐसे स्कूल हैं, जिनके पास स्कूल तो एक है, लेकिन कैंपस कई हैं. कुछ स्कूलों ने अलग-अलग एरिया में ब्रांच स्कूल खोल रखे हैं. सीबीएसइ के पास इन स्कूलों ने अपने ब्रांच स्कूल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. अभी नामांकन का समय शुरू होगा. ऐसे में अभिभावकों को स्कूल की पूरी जानकारी अभी से रखना शुरू कर देना चाहिए. अासानी से हो जाता है नामांकन ब्रांच स्कूल चलानेवाले स्कूल में नामांकन भी काफी अासानी से हो जाता है. नामांकन के लिए कोई अंतिम तिथि तक नहीं होती है. आश्चर्य की बात तो तब हो जाती है, जब मान्यताप्राप्त स्कूल में नामांकन की अंतिम तिथि निकलती है, लेकिन ब्रांच स्कूल में कभी भी नामांकन हो जाता है. नामांकन के समय स्कूल द्वारा सीनियर क्लास में ट्रांसफर हो जाने का आश्वासन भी दिया जाता है. लेकिन अब यह ट्रांसफर नहीं हो पायेगा. ब्रांच स्कूल वाले बच्चे का नामांकन मान्यताप्राप्त वाले स्कूल में नहीं हो पायेगा सीबीएसइ के नये सर्कुलर के अनुसार ब्रांच स्कूल वाले बच्चे का नामांकन मान्यताप्राप्त वाले स्कूल में नहीं हो पायेगा. पांचवीं कक्षा के बाद नामांकन लेने पर स्टूडेंट के स्कूल की जांच होगी. सीबीएसइ से मान्यताप्राप्त वाले स्कूल में पढ़ रहे स्टूडेंट का ही नामांकन हो पायेगा. जो बच्चे उसी स्कूल के ब्रांच स्कूल में पढ़ रहे हो, उस स्कूल में भी नामांकन नहीं हो सकता है. मान्यता लेने के बाद चला सकते हैं स्कूलकोई भी स्कूल अब ब्रांच स्कूल तभी चला सकता है, जब स्कूल ब्रांच स्कूल की भी सीबीएसइ से मान्यता होगी. ब्रांच स्कूल की मान्यता लेने के लिए स्कूल को औपचारिकता पूरी करनी होगी. सीबीएसइ की माने, तो ब्रांच स्कूल चलाने के लिए स्कूल को पहले सीबीएसइ के पास आवेदन देना होगा. इसके बाद सीबीएसइ की ओर से जांच के बाद मान्यता मिलेगी. बच्चे के नामांकन के समय स्कूल की जरूर करें जांच -नामांकन लेने से पहले सीबीएसइ की वेबसाइट को जरूर देखें -सीबीएसइ की वेबसाइट पर हर स्कूल के डिटेल्स हैं -वेबसाइट पर जो स्कूल का एड्रेस हो, उसी एड्रेस वाले स्कूल में नामांकन करवायें -नामांकन से पहले स्कूल का एफिलिएशन नंबर जरूर देख लें अब कोई भी ब्रांच स्कूल में पढ़ रहे बच्चे का नामांकन मान्यता प्राप्त स्कूल में नहीं हो सकता है. सीबीएसइ के पास जिस स्कूल के एड्रेस दिया गया है, उसी स्कूल को मान्यता मिला हुआ है. ब्रांच स्कूल चलाने के लिए सीबीएसइ से मान्यता लेना होगा. जोसफ इमैन्युअल, सेक्रेटरी, सीबीएसइ …………………………………………………..ऑन स्क्रीन मार्किंग जांच होगी 10वीं मेंसीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में कॉपियों की जांच के लिए मूल्यांकन केंद्र पर लगायेगा स्कैनर भागलपुर. सेंट्रल बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन ने 2016 की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. मार्च में 10वीं बोर्ड परीक्षा होने के साथ मूल्यांकन कार्य भी शुरू कर दिया जायेगा. इस बार फिर सीबीएसइ 10वीं में ऑन स्क्रीन मार्किंग जांच शुरू होगी. मूल्यांकन में जो भी आंसर कॉपी की जांच टीचर्स करेंगे, उसकी दुबारा जांच की जायेगी. इसके लिए सीबीएसइ इस बार से मूल्यांकन केंद्र पर एक स्कैनर लगाने जा रही है. इस स्कैनर से आंसर कॉपी की जांच होगी. स्कैनर से एक बार में पांच सौ के लगभग आंसर कॉपी को जांचा जा सकेगा. टीचर्स की गलती को पकड़ लेगा स्कैनर मार्क्स को लेकर स्टूडेंट को किसी तरह की शिकायत ना हो, इसके लिए सीबीएसइ ने मूल्यांकन के समय ही सावधानी रखने का प्लान बनाया है. मूल्यांकन केंद्र पर स्कैनर से हर आंसर काॅपी की जांच होगी. सीबीएसइ सूत्रों की माने, तो स्कैनर ब्रिटेन से मंगवाया जा रहा है. यह स्कैनर तुरंत टीचर्स की गलती को पकड़ लेगा. टीचर्स द्वारा कॉपी की जांच करने के बाद स्कैनर की मदद से हर आंसर काॅपी की जांच होगी.स्कैनर से इन चीजों पर रहेगी नजर -आंसर कॉपी जांच में टीचर्स ने सही से मार्क्स दिया है या नहीं -स्टेप वाइज मार्किंग हुई है या नहीं -हर आंसर काे टीचर्स से सही से जांचा है या नहीं -आंसर के अनुसार मार्क्स दिये गये है या नहीं -जीरो तो नहीं दे दिया -आंसर कॉपी के अंदर और ऊपर के मार्क्स में अंतर तो नहीं है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें