17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौमुदी संध्या का आयोजन

कौमुदी संध्या का आयोजन फोटो: 12 परिचय: कौमुदी संध्या के आयोजन के अवसर पर उपस्थित लोग जयनगर. साहित्यिक संस्था ज्योत्स्नामंडल के तत्वावधान में बीते गुरुवार को जयनगर के आर्य कुमार पुस्तकालय के सभागार में कौमुदी संध्या का आयोजन संस्था के अध्यक्ष डाॅ कमलकांत झा की अध्यक्षता में किया गया. कौमुदी संध्या के मुख्य अतिथि प्रो. […]

कौमुदी संध्या का आयोजन फोटो: 12 परिचय: कौमुदी संध्या के आयोजन के अवसर पर उपस्थित लोग जयनगर. साहित्यिक संस्था ज्योत्स्नामंडल के तत्वावधान में बीते गुरुवार को जयनगर के आर्य कुमार पुस्तकालय के सभागार में कौमुदी संध्या का आयोजन संस्था के अध्यक्ष डाॅ कमलकांत झा की अध्यक्षता में किया गया. कौमुदी संध्या के मुख्य अतिथि प्रो. मैथिलीशरण उपाध्याय और हास्य कवि डाॅ जय प्रकाश चौधरी जनक थे. काव्य संध्या में डा. नरेश कुमार विकल, राजेंद्र राज, मणिकांत झा, महाकांत ठाकुर, संजय जायसवाल आदि कवियों की हास्य रचनाओं से कौमुदी संध्या में हास्य व्यंग्य की रसधारा बही.मंच संचालन निखिलेश और नारायण यादव ने किया.कृष्ण कुमार की सरस्वती वंदना से काव्य संध्या की शुरुआत हुई. धन्यवाद ज्ञापन डॉ कमलकांत झा ने पेश किया.नदी किनारे खेत से मिली महिला की सिर कटी लाश -महिला के पति ने कराया था अपहरण का मामला दर्ज जयनगर. पुलिस ने प्रखंड के फुलकाहा गांव स्थित कमला नदी के पास से एक खेत से एक सिरकटी लाश बरामद किया है. लाश कमलाबाड़ी छर्रापट्टी निवासी यदुनंदन यादव की चालीस वर्षीया पत्नी दुखनी देवी की बतायी जाती है. जयनगर थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि बीते 28 अक्तूबर को यदुनंदन यादव ने जयनगर थाने में अपनी पत्नी दुखनी देवी की हत्या के नियत से अपहरण का एक मामला दर्ज कराया था। उनकी पत्नी विगत 24 अक्तूबर से लापता थी. यदुनंदन यादव ने ललित यादव समेत पांच लोगों पर हत्या की नियत से अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित ललित यादव को घर से दबोच लिया. ललित यादव के निशानदेही पर फुलकाहा गांव के कमला नदी के किनारे शोभा डीलर के खेत से दुखनी देवी का बेसिर धर बरामद किया गया. इस मामले में ललित यादव, उनके पिता सत्यनारायण यादव, रामजस देवी, भाई अजीत यादव और झड़ी यादव नामजद आरोपित बनाया गया है.थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें