22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य परीक्षा में हासिल करें अधिक अंक

मुख्य परीक्षा में हासिल करें अधिक अंकविनय कुमार मिश्रा, वाइस प्रेसिडेंट, चाणक्य आइएएस एकेडमीदेश भर में लाखों स्नातक सिविल सेवा परीक्षा में सफलता अर्जित करने के सपने संजोते हैं. यह ऐसी परीक्षा है जो युवाओं के लिए डीएम, एसपी आदि उच्चवर्गीय पदों तक पहुंचने का माध्यम है़ इस मुकाम को हासिल करने के लिए तीन […]

मुख्य परीक्षा में हासिल करें अधिक अंकविनय कुमार मिश्रा, वाइस प्रेसिडेंट, चाणक्य आइएएस एकेडमीदेश भर में लाखों स्नातक सिविल सेवा परीक्षा में सफलता अर्जित करने के सपने संजोते हैं. यह ऐसी परीक्षा है जो युवाओं के लिए डीएम, एसपी आदि उच्चवर्गीय पदों तक पहुंचने का माध्यम है़ इस मुकाम को हासिल करने के लिए तीन चरणों ; प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार को पार करना पड़ता है़ जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में पास होते हैं वे मुख्य परीक्षा में अपनी योग्यता प्रदर्शित करते हैं. मुख्य परीक्षा में अधिक से अधिक अंक अर्जित कर अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयन लगभग सुनिश्चित कर सकते हैं. मुख्य परीक्षा के पैटर्न संघ लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2013 से महत्वपूर्ण बदलाव किये हैं. नये पाठ्यक्रम के तहत दिसंबर 2015 में तीसरी मुख्य परीक्षा होने जा रही है़ नये पैटर्न के तहत अब विषय के स्पेशलाइजेशन की जगह सामान्य अध्ययन पर अच्छी पकड़ जरूरी होगी़ पहले मुख्य परीक्षा में दो वैकल्पिक विषयों को आधार बनाया गया था़ अब एक विषय के स्थान पर सामान्य अध्ययन को वरीयता दी गयी है़ मुख्य परीक्षा के प्रथम खंड में 300–300 अंक के भाषा के दो प्रश्न–पत्र होंगे़ यह क्वालिफाइंग प्रकृति के होंगे़ पहला पत्र भाषा का होगा, जबकि दूसरा प्रश्न–पत्र अंगरेजी भाषा का होगा़ एक पत्र निबंध का होगा, जो 250 अंकों का होगा़ इसमें दिए गये विषय पर निबंध लिखना होगा़ इसके अंक अंतिम परिणाम में जोड़े जायेंगे़ सामान्य अध्ययन के खंड में चार प्रश्न-पत्र होंगे़ इनमें भूगोल, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, मनोविज्ञान और लोक प्रशासन जैसे विषयों से महत्वपूर्ण खंडों को शामिल किया गया है़ सामान्य अध्ययन के प्रथम प्रश्न–पत्र में इतिहास और भूगोल पर विशेष बल दिया गया है़ इसके अलावा विश्व व भारत का भूगोल के अलावा अन्य राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के विषय शामिल होंगे़ सामान्य अध्ययन का द्वितीय प्रश्न-पत्र राजनीतिक विज्ञान और लोक प्रशासन से प्रभावित है़ तृतीय प्रश्न-पत्र में अर्थशास्त्र, पर्यावरण एवं प्रौद्योगिकी का प्रभाव है़ इसमें आर्थिक विकास, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण और तकनीक जैसे तत्वों को शामिल किया गया है़ चतुर्थ प्रश्न- पत्र में लोक प्रशासन और मनोविज्ञान विषयों के महत्वपूर्ण खंडों को शामिल किया गया है़ चारों सामान्य अध्ययन के प्रश्न-पत्र 250-250 अंकों के होंगे़ अगले दो प्रश्न-पत्र किसी वैकल्पिक विषयों के होंगे़ ये प्रश्न-पत्र भी 250-250 अंक के होंगे़ मुख्य परीक्षा की तैयारी को दें अंतिम रूपमुख्य परीक्षा के लिए अब मुश्किल से दो महीने का समय बचा है़ इस दौरान अपने अध्ययन को अंतिम रूप देना प्रारंभ करें. वैसे भी आरंभिक परीक्षा के पूर्व आपने मुख्य परीक्षा के कई प्रश्न-पत्रों की तैयारी कर ली होगी़ प्राय: सफल अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा की साथ-साथ तैयारी करने की सलाह देते हैं. अभी तक जिन भागों की तैयारी नहीं हुई है उनकी तैयारी के लिए एक फुलप्रूफ टाइम टेबल बना लें. इसी के अनुसार ईमानदारी से तैयारी करें. जिन भागों की तैयारी की जा चुकी है, उनको पुख्ता बनाने का प्रयास करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें