13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमबीए, बीबीए व बीसीए की परीक्षा 23 नवंबर से

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में एमबीए सेकेंड (सत्र 2014-16) व फोर्थ (सत्र 2013-15) सेमेस्टर एवं बीबीए/बीसीए सेकेंड, फोर्थ व सिक्स्थ सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. परीक्षा 23 नवंबर से शुरू होगी. एमबीए सेकेंड सेमेस्टर के पेपर 201, 202, 203, 204 व 205 की परीक्षा क्रमश: 23 नवंबर, 26 नवंबर, 27 नवंबर, […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में एमबीए सेकेंड (सत्र 2014-16) व फोर्थ (सत्र 2013-15) सेमेस्टर एवं बीबीए/बीसीए सेकेंड, फोर्थ व सिक्स्थ सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. परीक्षा 23 नवंबर से शुरू होगी. एमबीए सेकेंड सेमेस्टर के पेपर 201, 202, 203, 204 व 205 की परीक्षा क्रमश: 23 नवंबर, 26 नवंबर, 27 नवंबर, 28 नवंबर व 30 नवंबर को होगी. वहीं एमबीए फोर्थ सेमेस्टर के पेपर नंबर 401, 402 व 403 की परीक्षा क्रमश: 24 नवंबर, 26 नवंबर व 28 नवंबर को होगी.

इसी तरह बीबीए सेकेंड सेमेस्टर के पेपर बी-201, बी-202, बी-203, बी-204 व बी-205 की परीक्षा क्रमश: 23 नवंबर, 26 नवंबर, 28 नवंबर, 30 नवंबर व दो दिसंबर को होगी. बीबीए फोर्थ सेमेस्टर के पेपर नंबर बी-401, बी-402, बी-403, बी-404 व बी-405 की परीक्षा क्रमश: 24 नवंबर, 27 नवंबर, 29 नवंबर, एक दिसंबर व तीन दिसंबर को होगी. बीबीए सिक्स्थ सेमेस्टर के पेपर बी-601 व बी-602 की परीक्षा क्रमश: 23 नवंबर व 24 नवंबर को होगी.

वहीं बीसीए सेकेंड सेमेस्टर के पेपर सी-201, सी-202, सी-203 व सी-204 की परीक्षा क्रमश: 23 नवंबर, 26 नवंबर, 28 नवंबर व 30 नवंबर को होगी. बीसीए फोर्थ सेमेस्टर के पेपर सी-401, सी-402, सी-403 व सी-404 की परीक्षा क्रमश: 24 नवंबर, 27 नवंबर, 29 नवंबर व एक दिसंबर को होगी. एमबीए की परीक्षा पहली पाली में सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक व बीसीए/बीबीए की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक होगी.

वायवा व प्रायोगिक परीक्षा 30 से
परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि एमबीए फोर्थ सेमेस्टर के पेपर नंबर 404 की वायवा 30 नवंबर को, बीसीए सेकेंड सेमेस्टर का लैब दो दिसंबर को, बीसीए फोर्थ सेमेस्टर का लैब तीन दिसंबर, बीसीए सिक्स्थ सेमेस्टर के सेमिनार प्रजेंटेशन की परीक्षा 23 नवंबर को व इसी सेमेस्टर के प्रोजेक्ट रिपोर्ट 24 नवंबर को जमा होंगे. 26 नवंबर को बीबीए सिक्स्थ सेमेस्टर की वायवा की परीक्षा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें