11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसाबनी: 51 नामांकन दाखिल किये

मनुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड में गुरुवार को 51 प्रत्याशियों ने मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के लिए सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी विशाल दीप खालखो के कार्यालय में मुखिया प्रत्याशी एवं उनके प्रस्तावक तथा समर्थकों की भीड़ उमड़ी.24 पुरुष तथा 27 महिलाओं ने नामांकन पत्र भरा. मुखिया के लिए नामांकन दाखिल […]

मनुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड में गुरुवार को 51 प्रत्याशियों ने मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के लिए सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी विशाल दीप खालखो के कार्यालय में मुखिया प्रत्याशी एवं उनके प्रस्तावक तथा समर्थकों की भीड़ उमड़ी.24 पुरुष तथा 27 महिलाओं ने नामांकन पत्र भरा.
मुखिया के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में पारूलिया पंचायत से बुधराम बेसरा, सुराई बास्के, रामाय सिंह कुंटिया, कुईलीसूता पंचायत से तोता माहली, जीतराय मार्डी, लखी माहली, बेनाशोल पंचायत से गुरूदास मुर्मू, मिरजा मांझी, सुरदा पंचायत से दुली मांझी, झानो मुनी टुडू, पूर्वी बादिया पंचायत से काली चरण माहली, पदमलोचन मुर्मू, पश्चिमी बादिया से जानकी मुर्मू, पोमा मनी बेसरा, श्रीमति मुर्मू, सुनिता किस्कू,
धोबनी पंचायत से मंजू कुदादा, मालती मुर्मू,पूर्वी मुसाबनी पंचायत से झरना मुंडा, फोरेस्ट ब्लॉक पंचायत से मंजू सोय, उर्मिला बेसरा, पश्चिमी मुसाबनी पंचायत से अशोक मार्डी, मुर्गाघुटू से जोबारानी मांझी, प्रतिमा सोरेन, भाग्य वति टुडू, माटीगोड़ा पंचायत से शंभू नाथ सिंह, मेढ़िया से मोहन लाल सोरेन, तेरंगा से शिशिर कुमार सोरेन, संध्या बिरूली, दक्षिणी बादिया से मानिया सोरेन, पश्चिमी बादिया पंचायत से सुनीता किस्कू समेत कुल 51 प्रत्याशियों ने मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें