गिद्धौर : पंचायत चुनाव में नामांकन को लेकर चौथे दिन गुरुवार को 86 नामांकन हुए़ मुखिया के लिए 18 व वार्ड सदस्य के लिए 68 लोगों ने नामांकन किया़ मुखिया के लिए द्वारी पंचायत से सुधा देवी, अनीता देवी, सविता देवी, गीता देवी, पहरा ज्योति कुमारी, सीता कुमारी, कविता देवी, सुषमा देवी, बारियातु से डेगन गंझू, गिद्धौर से मुखिया निर्मला देवी, बारिसाखी से रामकुमार यादव, कैलाश भुइयां, सरिता देवी ने नामांकन किया़
वचहीं मुखिया प्रत्याशी राजू दास, उपेंद्र भुइयां, सरयू नारायण आदि ने दूसरे सेट में नामांकन परचा दाखिल किया़ वार्ड सदस्य के लिए पहरा व द्वारी से 16-16, बारियातु से 10, मंझगांवा से दो, बारीसाखी से 11 व गिद्धौर से 13 उम्मीदवारों ने नामांकन किया़