रामगढ़ : मेन रोड में एसबीआइ के सामने गुरुवार को दो उच्चकों ने रुपये जमा कराने आये एक व्यक्ति से 30 हजार रुपये लूट लिये. जमशेदपुर के कदमा निवासी रविश कुमार सिंह स्टेट बैंक में पैसा जमा कराने आये थे. दिन के 10.20 बजे दो लोग आये. कहा कि उन्हें डेढ़ लाख रुपये जमा कराना है.
लेकिन वे अनपढ़ हैं. इसलिए फार्म भर दीजीए. रविश कुमार सिंह बैंक के समाने पेड़ के नीचे बाइक पर डिपॉजिट फॉर्म भरने लगे. इस दौरान एक व्यक्ति थोड़ी दूर जाकर एक बाइक पर बैठ गया. फॉर्म भरने के क्रम में दूसरे व्यक्ति ने रविश के पॉकेट से झपट्टा मार कर 30 हजार रुपये निकाल लिया. दोनों लुटेरे थाना चौक की ओर भाग निकले.