10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठपूजा की तैयारी में जुटा आपदा प्रबंधन विभाग

पटना : सुरक्षित छठपूजा संपन्न कराने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए शुक्रवार को आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक होगी. इसमें एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के कमांडेंट, अग्निशमन, रेडक्राॅस, स्वास्थ्य विभाग और नागरिक सुरक्षा के अधिकारी शामिल होंगे. आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सभी जिलों के […]

पटना : सुरक्षित छठपूजा संपन्न कराने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए शुक्रवार को आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक होगी. इसमें एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के कमांडेंट, अग्निशमन, रेडक्राॅस, स्वास्थ्य विभाग और नागरिक सुरक्षा के अधिकारी शामिल होंगे.
आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सभी जिलों के महत्वपूर्ण छठ घाटों पर मोटर बोट, नावें, मेडिकल कैंप के साथ-साथ नदियों, घाटों, तालाबों में गोताखाेरों की तैनाती की जायेगी. अधिकारी ने बताया कि बैठक में खतरनाक घाटों की पहचान, लोगों की मदद के लिए जगह-जगह स्वयंसेवकों की तैनाती का निर्णय लिया जायेगा. खासकर पटना, भागलपुर, बक्सर सहित कई अन्य जिले के गंगा समेत अन्य नदियों में छठ पर्व के दौरान एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों को तैनात किया जायेगा.
पूजा के दौरान किसी बड़ी समस्या से निबटने के लिए जहां प्रशासन की चौकसी का निर्देश दिया जायेगा, वहीं पीएमसीएच समेत सभी जिला अस्पतालाें को एलर्ट पर रखा जायेगा. बैठक की अध्यक्षता आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास करेंगे. विदित हो कि इस साल 16 और 17 नवंबर को छठ पूजा है.
विभागीय अधिकारी ने बताया कि 12 जिलों के लोगों द्वारा गंगा, कोसी, गंडक, घाघरा समेत अन्य नदियों के तटों पर छठ पूजा करते हैं. इसके अलावा औरंगाबाद में बड़े तालाब के तट पर कई लाख लोग जमा होते हैं. पिछले साल छठ पूजा में बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के लगभग 40 टीमों को बचाव कार्य में तैनात किया था.
पटना : छठपूजा तक निगम क्षेत्र के मुहल्लों से लेकर गंगा घाटों तक सफाई का पुख्ता इंतजाम किया गया है. गुरुवार से गंगा घाटों पर सफाई कार्य की शुरुआत कर दी गयी है, जो छठ पूजा की समाप्ति तक जारी रहेगी. वहीं, निगम प्रशासन द्वारा जिन घाटों पर बैरिकेडिंग व लाइटिंग की व्यवस्था करनी है, उन घाटों पर दीपावली के बाद बैरिकेडिंग कार्य शुरू किया जायेगा. नगर आयुक्त जय सिंह ने बताया कि एक-एक घाट की कार्य योजना तैयार कर ली गयी है और इन घाटों पर होनेवाले खर्च की राशि भी अंचल स्तर पर आवंटित की जा रही है. करीब 80 गंगा घाटों की सफाई का पुख्ता इंतजाम करना है.
वार्डों में भी रहेगी सफाई की विशेष व्यवस्था : छठपूजा तक वार्ड स्तर पर सफाई की विशेष व्यवस्था की जा रही है, ताकि कहीं कचरा दिखाई नहीं दे. इसको लेकर प्रत्येक वार्ड में तीन पोर्टेबल-इको फ्रेंडली डस्टबीन लगाये जायेंगे.
नगर आयुक्त ने गुरुवार को चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वार्ड सफाई निरीक्षक की निगरानी में डस्टबीन की खरीदारी करें और क्वालिटी से संतुष्ट होने पर भुगतान करें. डस्टबीन की खरीद के लिए नूतन राजधानी अंचल को 3.5 लाख, बांकीपुर अंचल को 1.5 लाख, कंकड़बाग अंचल को 1.35 लाख और पटना सिटी अंचल को 2.5 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं.
बुडको भी अब तक नहीं शुरू किया है कार्य : नगर विकास विभाग के निर्देश पर बुडको को दीघा से लेकर महेंद्रू घाट तक छठ पूजा को लेकर घाटों पर मूलभूत सुविधा मुहैया करनी है, लेकिन बुडको प्रशासन ने अब तक सिर्फ समाहरणालय व महेंद्रू घाटों पर ही सड़क निर्माण कार्य शुरू किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें