चार हत्या का आरोपी पीएलएफआइ उग्रवादी गिरफ्तार संवाददाता, रांची चार हत्या समेत कई मामले में वांछित पीएलएफआइ के उग्रवादी सुइयां उरांव उर्फ विजय उरांव उर्फ शिव उर्फ चुतरू को पुलिस ने तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बेरमाद गांव से गिरफ्तार किया है़ वह लापुंग के महुआटोली, महुगांव रहनेवाला है. उस पर कई हत्या समेत 17 सीएलए एक्ट भी लगा हुआ है़ पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी़ वर्ष 2004 में बाइक लूट की घटना में वह पहली बार लापुंग में पकड़ा गया था. जेल से वर्ष 2007 में छूटने के बाद वह पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन में अमृत होरो के गिरोह में शामिल हो गया था और कई घटनाओं में शामिल रहा था. गुप्त सूृचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई. चार हत्या और जानलेवा हमला सहित कई है अारोप पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार 17 जून 2012 को लापुंग में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी. इस मामले में उस पर हत्या सहित 17 सीएलए एक्ट का लगाया गया था़ वहीं सात अक्तूबर 2012 को उसने एक व्यक्ति पर गोली चलायी थी. उसी माह 19 अक्तूबर को भी उसने लापुंग में एक घर में लूटपाट की थी. विरोध करने पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी़ वहीं 23 नवंबर 2012 को भी उसने सम्राट गिरोह के एक सदस्य की हत्या कर दी थी. इसी तरह 20 सितंबर को भी लापुंग में उसने मुखबिरी के आरोप में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी़ पुलिस सुइयां उरांव की सरगर्मी से तलाश कर रही थी़
चार हत्या का आरोपी पीएलएफआइ उग्रवादी गिरफ्तार
चार हत्या का आरोपी पीएलएफआइ उग्रवादी गिरफ्तार संवाददाता, रांची चार हत्या समेत कई मामले में वांछित पीएलएफआइ के उग्रवादी सुइयां उरांव उर्फ विजय उरांव उर्फ शिव उर्फ चुतरू को पुलिस ने तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बेरमाद गांव से गिरफ्तार किया है़ वह लापुंग के महुआटोली, महुगांव रहनेवाला है. उस पर कई हत्या समेत 17 सीएलए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement