अग्रसेन जयंती पर भक्तिमय हुई झरिया-श्री श्याम मंदिर प्रांगण से निकली शोभा यात्रा-झांकियां थीं आकर्षण का केंद्रफोटो 29 जेएच-शोभा यात्रा 1 से 5 तकफोटो-29जेएच-सांस्कृतिक कार्यक्रम -1,2झरिया. श्री अग्रसेन जयंती पखवारा पर श्री श्याम मंदिर प्रांगण से गुरुवार को शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें शामिल अलग-अलग झांकियां आकर्षण का केंद्र थीं. श्याम मंदिर के पुजारी कैलाश पांडेय व मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष रतनलाल अग्रवाल ने अग्रसेन जी महाराज की पूजा-अर्चना की. गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा ने पूरे झरिया नगर का भ्रमण किया. यात्रा अग्रवाल धर्मशाला के पास समाप्त हुई. इसमें आगे-आगे शिवाजी व महाराणा प्रताप सिंह के वेश में दो युवक थे. इनके बाद श्री अग्रसेन जी का निसान व छतरी थी. महिला महाविद्यालय व मारवाड़ी विद्यालय की झांकी में स्कूली बच्चे बैंड बजा रहे थे. राजस्थानी वेश-भूषा में स्त्री, पुरुष शोभायात्रा में शामिल थे. बालिका विद्या मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमरात में बालिका विद्या मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किय गया. बच्चों ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. पलक केजरीवाल ने ‘मोहे पिया… गीत पर राजस्थानी नृत्य व चीटियां कलाइयां वे…, रिमिक्स सॉन्ग मारवाड़ी विद्यालय की छात्राओं ने प्रस्तुत किया. ‘आयो रे म्हारो रंगीलो मेहमान… राजस्थानी गीत पर नृत्य बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं ने प्रस्तुत किया. इनके अलावा मासूमियत छल्ली छल्ली… नाटक का मंचन मारवाड़ी विद्यालय के छात्रों ने पेश किया. कई अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये. मौके पर संयोजक राजकुमार अग्रवाल, जयप्रकाश देवरलिया, मामनचंद अग्रवाल, निरंजन लाल अग्रवाल, हरनारायण सावड़िया, श्यामसुंदर गोयल, अरुण अग्रवाल, विजय लिल्हा, जीवन अग्रवाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, शरद दारूका, धर्मप्रकाश खेतान, अभिषेक अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अरुण बंसल, रमेश बंसल, ललित अग्रवाल, रमेश कुमार भारतीय, अशोक शर्मा, विनोद अग्रवाल, पार्षद सुमन अग्रवाल, मंजुलता शर्मा, सुनीता अग्रवाल, आशा अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, पूर्व पार्षद कृष्णा अग्रवाल, जामवंती लुहारुका, किरण खरकिया आदि मौजूद थीं.
BREAKING NEWS
??????? ????? ?? ??????? ??? ?????
अग्रसेन जयंती पर भक्तिमय हुई झरिया-श्री श्याम मंदिर प्रांगण से निकली शोभा यात्रा-झांकियां थीं आकर्षण का केंद्रफोटो 29 जेएच-शोभा यात्रा 1 से 5 तकफोटो-29जेएच-सांस्कृतिक कार्यक्रम -1,2झरिया. श्री अग्रसेन जयंती पखवारा पर श्री श्याम मंदिर प्रांगण से गुरुवार को शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें शामिल अलग-अलग झांकियां आकर्षण का केंद्र थीं. श्याम मंदिर के पुजारी कैलाश पांडेय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement